जमैका में जेडन सील्स के सामने बांग्लादेश पहली पारी में हुई पस्त, खेल का दूसरा दिन पूरी तरह रहा वेस्टइंडीज के नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

जमैका में जेडन सील्स के सामने बांग्लादेश पहली पारी में हुई पस्त, खेल का दूसरा दिन पूरी तरह रहा वेस्टइंडीज के नाम

वेस्टइंडीज की ओर से जेडन सील्स ने घातक गेंदबाजी करते हुए 15.5 ओवर में पांच रन दिए और चार महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।

Jayden Seales (Pic Source-X)
Jayden Seales (Pic Source-X)

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच जमैका के सबीना पार्क में खेला जा रहा है। खेल के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की ओर से बेहतरीन तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने घातक गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।

इस मुकाबले में बांग्लादेश पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 164 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज शदमन इस्लाम ने पांच चौके और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए, जबकि कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 36 रनों का योगदान दिया। शहादत हुसैन दीपू ने 22 रन बनाए।

वेस्टइंडीज की ओर से जेडन सील्स ने घातक गेंदबाजी करते हुए 15.5 ओवर में पांच रन दिए और चार महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। यही नहीं उन्होंने 10 मेडन ओवर भी फेंकें। जेडन सील्स के अलावा केमार रोच ने दो विकेट हासिल किए, जबकि शमार जोसेफ ने तीन विकेट झटके।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज मजबूत स्थिति में

बता दें कि, वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 70 रन बना लिए हैं। कप्तान क्रेग ब्रेथवैट 33* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि कीसी कार्टी ने 19* रन बना लिए हैं। Mikyle Louis बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 12 रन बनाकर आउट हो गए।

बांग्लादेश को यह महत्वपूर्ण सफलता नाहिद राणा ने दिलाई। खेल का तीसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। बांग्लादेश को अगर मैच में वापसी करनी है तो उन्हें वेस्टइंडीज को जल्द से जल्द ऑलआउट करना होगा। वेस्टइंडीज टीम ने अभी तक 70 रन बना लिए हैं और वो अपनी पहली पारी में 94 रनों से पीछे है। मेजबान के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके 9 विकेट अभी भी बचे हुए हैं।

जहां एक तरफ बांग्लादेश वेस्टइंडीज को जल्द से जल्द ऑलआउट करना चाहेंगे, वहीं दूसरी ओर मेजबान विरोधी टीम के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा रन बनाने को देखेंगे।

 

close whatsapp
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट? भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले बल्लेबाज- 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टॉप-6 टीमें- 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज- साल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट-