वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को दी पहले टेस्ट मैच में रोमांचक 1 विकेट से मात

जायडन सील्स बने वेस्टइंडीज के सबसे युवा गेंदबाज टेस्ट में 5 विकेट हासिल करने वाले

Advertisement

Kemar Roach and Jermaine Blackwood. (Photo by RANDY BROOKS/AFP via Getty Images)

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम ने रोमांचक 1 विकेट से जीत दर्ज करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में 12 अंक हासिल करने वाली पहली टीम बन गई। पाकिस्तान टीम ने जमैका टेस्ट मैच के 5वें दिन की शुरुआत 124 रनों की बढ़त के साथ की थी और उसके बाद 5 विकेट हाथ में थे। लेकिन पूरी टीम 203 के स्कोर पर सिमट गई।

Advertisement
Advertisement

जायडन सील्स ने की शानदार गेंदबाजी

पाकिस्तान टीम की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने जरूर 160 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली लेकिन उन्हें भी काएल मेयर्स ने पवेलियन भेजते हुए मैच को रोमांचक बना दिया था। वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच ने फहीम अशरफ का विकेट निकालने का काम किया। इसके अलावा हसन अली ने जरूर अपने विकेट गंवाने से पहले 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 28 रनों का योगदान दिया था।

जायडन सील्स ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार एक पारी में 5 विकेट हासिल करते हुए पाकिस्तान टीम को जल्दी समेटने में अहम भूमिका अदा की थी। सील्स ने 55 रन देकर जहां 5 विकेट हासिल किए तो वहीं केमार रोच के खाते में भी 3 विकेट गए थे।

केमार रोच ने दिलाई रोमांचक जीत

168 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट सहित किरन पॉवेल और नकुराम बोनर का विकेट 16 के स्कोर पर ही गंवा दिया था। इसके बाद रोस्टन चेज और जरमाइन ब्लैकवुड ने चौथे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मैच में वापस लेकर आने का काम किया। हालांकि इसके बाद हसन अली और फहीम अशरफ टीम को लगातार अंतराल में विकेट निकालकर देते रहे।

जरमाइन ब्लैकवुड जो 55 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत की तरफ लेकर जा रहे थे उन्हें हसन अली ने पवेलियन भेजते हुए पूरे मैच का रुख एकबार फिर से पलट दिया। यहां से केमार रोच ने दबाव अपने कंधों पर लेते हुए टीम को मैच में जिताने की जिम्मेदारी को संभाला। 151 के स्कोर पर विंडीज टीम के 9 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन रोच ने जायडन सील्स के साथ मिलकर 1 विकेट से रोमांचक जीत दिलाकर वापस लौटे। रोच ने 52 गेंदों में 30 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली।

यहां पर देखिए पाकिस्तान की हार पर सभी ने सोशल मीडिया पर दी क्या प्रतिक्रिया:

Advertisement