जयदेव उनादकट ने काउंटी क्रिकेट में किया जबरदस्त डेब्यू, ससेक्स की ओर से लिए 6 विकेट

ससेक्स इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।

Advertisement

Jaydev Unadkat (Pic Source-Twitter)

काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन वन में ससेक्स ने होव में लीसेस्टरशायर को 15 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में ससेक्स की ओर से अनुभवी गेंदबाज जयदेव उनादकट ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Advertisement

पहले बल्लेबाजी करते हुए ससेक्स ने अपनी पहली पारी में 262 बनाए जिसके बाद उन्होंने अपनी विरोधी टीम को उनकी पहली पारी में 108 रन पर ऑलआउट कर दिया। अपनी दूसरी पारी को ससेक्स ने 9 विकेट पर 344 रन पर घोषित कर दिया। लीसेस्टरशायर को यह मैच जीतने के लिए 499 रनों का टारगेट मिला। एक समय टीम का स्कोर 6 विकेट पर 453 रन था। हालांकि इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज ने लीसेस्टरशायर के लोअर ऑर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया और कुल 32.4 ओवर में 94 रन देकर 6 विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़े: ‘यही एक बड़े खिलाड़ी की पहचान है’ – HITMAN को शानदार फॉर्म देख गद-गद हुआ MI का ये गेंदबाज

जयदेव उनादकट इस मैच में अपने घुटने के चोट से काफी परेशान हो रहे थे लेकिन उस दर्द में भी उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई। ससेक्स इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। पहले और दूसरे में डरहम और वोर्केस्टरशायर है।

पहली पारी में भी जयदेव उनादकट ने की थी काफी अच्छी गेंदबाजी

कई लोगों ने जयदेव उनादकट की इस गेंदबाजी की जमकर तारीफ की है। जयदेव उनादकट ने इस मैच की पहली पारी में भी काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और 12.4 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे। यह तेज गेंदबाज के लिए ससेक्स की ओर से होम डेब्यू था। जयदेव उनादकट के सौराष्ट्र टीम के साथी चेतेश्वर पुजारा इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और उन्होंने 26 रन और 23 रन बनाए।

ससेक्स टीम को अब यहां से और भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा अगर उन्हें फाइनल में अपनी जगह बनानी है तो। अब 19 सितंबर से 22 सितंबर तक ससेक्स को डर्बीशायर के खिलाफ उन्हीं के घर में मैच खेलना है। इसके बाद टीम इस सीजन का अपना आखिरी मुकाबला ग्लूकास्टरशायर के खिलाफ खेलेगी। यह मैच 26 सितंबर से शुरू होगा। अब देखना यह है कि अपने आने वाले मैच में टीम जीत दर्ज कर पाती है या नहीं?

 

Advertisement