जयदेव उनादकट की 2 ‘जर्सी’ दिखा रही है उनकी 12 साल की तपस्या!
जयदेव उनादकट ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट किया शेयर।
अद्यतन - Dec 28, 2022 3:45 pm

कहते हैं जो इंसान लगातार मेहनत करता है, उस की कभी भी जिंदगी में हार नहीं होती है। ऐसा ही कुछ जयदेव उनादकट के साथ हुआ है, जी हां वो ही जयदेव उनादकट जिनकी टीम इंडिया में टेस्ट प्रारूप के लिए 12 साल बाद वापसी हुई है। उनादकट के इसी फोकस और मेहनत का हर कोई मुरीद बन गया हैं, वहीं दूसरी ओर इस तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर खास तस्वीर शेयर की है।
जयदेव उनादकट और 12 साल का क्या कनेक्शन है?
दरअसल, जयदेव उनादकट ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट प्रारूप में साल 2010 में डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने टीम इंडिया से सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला और वो फिर वो टेस्ट टीम से बाहर हो गए। लेकिन 12 साल के लंबे इंतजार के बाद यानी की इस 2022 में फिर से बांग्लादेश के खिलाफ जयदेव ने टीम इंडिया से अपना अपना दूसरा टेस्ट मैच खेला।
ये 2 ‘जर्सी’ दिखा रही है जयदेव उनादकट की कहानी
*जयदेव उनादकट ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट किया शेयर।
*इस पोस्ट में जयदेव ने शेयर की हैं टीम इंडिया की जर्सी की तस्वीरें।
*साल 2010 की जर्सी में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ हैं।
*तो साल 2022 की जर्सी में भी जयदेव ने लिए सभी खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ।
जयदेव उनादकट का टीम इंडिया की जर्सी वाला पोस्ट
टेस्ट ट्रॉफी के साथ तेज गेंदबाज की तस्वीरें
IPL में मिली इस खिलाड़ी को नई टीम
दूसरी ओर हाल ही में आईपीएल के मिनी ऑक्शन हुए हैं, जहां जयदेव उनादकट को केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम LSG ने 50 लाख में खरीदा है।