ईशान किशन और भारतीय टीम मैनेजमेंट के बीच अनबन को लेकर सामने आई बड़ी खबर

भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट और ईशान किशन के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

Advertisement

Ishan Kishan (Photo Source: X/Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट और ईशान किशन (Ishan Kishan) के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ईशान किशन (Ishan Kishan) जारी रणजी ट्रॉफी 2024 के लगातार पांच मैचों से चूक गए हैं और वह झारखंड के लिए खेलने के लिए तैयार नहीं हैं।

Advertisement
Advertisement

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने हाल ही में कहा था कि टीम इंडिया के मैनेजमेंट को युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज से कोई दिक्कत नहीं है और उन्हें टीम में वापसी से पहले कुछ घरेलू मैच खेलने होंगे। खबरों के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ईशान किशन (Ishan Kishan) से नाराज हैं, जब उन्होंने उसे मानसिक थकान के बावजूद एमएस धोनी के साथ पार्टी एन्जॉय करते हुए पाया।

क्या Ishan Kishan से नाराज हैं भारतीय टीम मैनेजमेंट?

दरअसल, ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भारतीय टीम मैनेजमेंट से आग्रह किया था कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से रिलीज कर दिया जाए क्योंकि उन्हें मौका नहीं मिल रहा था, जिससे उन्हें मानसिक थकान हो गई थी। BCCI और टीम द्वारा उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया, जिसके बाद वह एमएस धोनी के साथ आनंद लेते हुए और सोनी के एक लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में भी नजर आए, जिससे सभी नाराज हो गए हैं।

PTI के अनुसार, झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (JCA) को ईशान किशन के ठिकाने की कोई जानकारी नहीं है। वहीं, BCCI के एक पूर्व पदाधिकारी ने खुलासा किया कि कुछ तो मसला है, जो अभी सामने नहीं आया है, और ईशान को दक्षिण अफ्रीका में ही रुकना चाहिए था।

“ईशान किशन को दक्षिण अफ्रीका में ही रुकना चाहिए था”

BCCI के एक पूर्व पदाधिकारी ने PTI के हवाले से कहा, “ईशान किशन को दक्षिण अफ्रीका में ही रुकना चाहिए था, क्योंकि भारतीय टीम में जगह पाना मुश्किल है और अगर आप इसी तरह का व्यवहार करेंगे तो शायद आपको यह जगह वापस नहीं मिलेगी। कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौके का इंतजार कर रहे हैं। कोई भी कप्तान और कोच कुछ नहीं कहेगा, लेकिन अगर आप जाकर उन्हें बताएंगे कि आप जाना चाहते हैं, क्योंकि आपको मैच नहीं मिल रहे हैं, तो यह चीज आपके खिलाफ जाएगी। आप ऐसा करते हुए टीम मैनेजमेंट पर उंगली उठा रहे हैं।”

Advertisement