IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने लिया रोहित शर्मा का विकेट तो इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच ने दिया बड़ा बयान

धर्मशाला टेस्ट मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा ने बनाए थे 103 रन।

Advertisement

Rohit Sharma and Ben Stokes (Image Credit- Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया।  उन्होंने 103 रनों की पारी खेली। लेकिन रोहित को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने आउट किया। अब इस पर इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच ने बड़ा बयान दिया है।

Advertisement
Advertisement

बेन स्टोक्स ने 9 महीने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में पहली बार गेंदबाजी की और अपनी पहली गेंद पर ही रोहित को बोल्ड कर दिया। जबकि रोहित अपना शतक पूरा कर चुके थे और पूरी तरह से सेट हो चुके थे। फिर भी वह बेन स्टोक्स की गेंद को समझ नहीं पाए और अपना विकेट गंवा बैठे।

जीतन पटेल ने बेन स्टोक्स की गेंद को लेकर दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड के सहायक कोच जीतन पटेल ने कहा कि, यह स्टोक्स के भाग्य में लिखा था कि वह इस तरह से शानदार गेंद करके रोहित शर्मा का विकेट लेंगे जिन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया था। हम सभी जानते हैं कि हमारा आक्रमण कैसा है। विशेषकर यहां की परिस्थितियों में आप दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरते हो और ऐसे में आप चाहते हो कि स्टोक्स तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाए।

उन्होंने आगे कहा कि, गेंदबाजी करते हुए देखकर अच्छा लगा लेकिन हमें अभी सतर्क रहना होगा क्योंकि अभी उसने गेंदबाजी में वापसी की है। मुझे पूरा विश्वास है कि वह रात को अच्छी तरह से आराम करेगा और फिर देखेगा कि कल उसकी स्थिति कैसे रहती है। आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में रोहित का ये दूसरा शतक है।

इस मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड की टीम इस वक्त दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है और यहां भी उन्होंने अपने आठ विकेट गंवा दिए हैं। उनकी टीम अभी भी भारत के स्कोर से 108 रन पीछे है और उनके ऊपर इस वक्त पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। अश्विन ने दूसरी पारी में बेहतरीन इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को अब तक पवेलियन भेजा है।

Advertisement