जेमिमा रोड्रिग्स ने नवीनतम आईसीसी महिला T20I प्लेयर रैंकिंग में टॉप-10 में बनाई जगह

दीप्ति शर्मा गेंदबाजों और ऑलराउंडरों दोनों की रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हैं।

Advertisement

Jemimah Rodrigues (Photo Source: Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी नवीनतम एमआरएफ टायर्स आईसीसी महिला T20I प्लेयर रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बना ली है। भारतीय स्टार बल्लेबाज इस समय अच्छे फॉर्म में है और उन्होंने अपनी पिछली चार पारियों में दो अर्द्धशतक लगाए, जिसकी बदौलत वह चार स्थानों की बढ़त के साथ आईसीसी महिला T20I प्लेयर रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच गई है।

Advertisement
Advertisement

वहीं, स्मृति मंधाना (717 रेटिंग पॉइंट्स) और शेफाली वर्मा (648 रेटिंग पॉइंट्स) बल्लेबाजों के लिए नवीनतम एमआरएफ टायर्स आईसीसी महिला T20I प्लेयर रैंकिंग में क्रमशः तीसरे और सातवें स्थान पर हैं, जबकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर नवीनतम रैंकिंग में दो स्थान की वृद्धि के बाद 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

गेंदबाजों और ऑलराउंडरों दोनों की रैंकिंग में दीप्ति शर्मा टॉप 10 में शामिल हैं

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज बेथ मूनी (743 रेटिंग पॉइंट्स) आईसीसी महिला T20I प्लेयर रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज है, जबकि कप्तान मेग लैनिंग (725 रेटिंग पॉइंट्स) नंबर 2 पर है। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्राथ (704 रेटिंग पॉइंट्स) और न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन (699 रेटिंग पॉइंट्स) बल्लेबाजों के लिए जारी नवीनतम रैंकिंग में क्रमशः चौथे और पांचवे स्थान पर है।

वहीं दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज (707 रेटिंग पॉइंट्स) न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी T20I सीरीज के दौरान अपने शानदार फॉर्म के दम पर गेंदबाजों के लिए आईसीसी महिला T20I प्लेयर रैंकिंग में आठ पायदान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।

सोफी एक्लेस्टोन (756 रेटिंग पॉइंट्स) आईसीसी महिला T20I प्लेयर रैंकिंग में शीर्ष गेंदबाज है, जबकि सारा ग्लेन (737 रेटिंग पॉइंट्स), शबनीम इस्माइल (707 रेटिंग पॉइंट्स) और मेगन शुट्ट (704 रेटिंग पॉइंट्स) क्रमशः दूसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर है, जबकि भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (698 रेटिंग पॉइंट्स) एक पायदान नीचे छठे स्थान पर खिसक गई हैं।

सोफी डिवाइन आईसीसी महिला T20I प्लेयर रैंकिंग में ऑलराउंडरों की सूची में 390 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर काबिज है, जबकि हेले मैथ्यूज 359 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है, वहीं एशले गार्डनर (353 रेटिंग पॉइंट्स), दीप्ति शर्मा (344 रेटिंग पॉइंट्स) और नताली साइवर (328 रेटिंग पॉइंट्स) क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर है।

Advertisement