चार घंटे तक जेमिमा ने की विराट कोहली से बात, बताया कैसे पूर्व कप्तान ने बुरे वक्त में की उनकी मदद - क्रिकट्रैकर हिंदी

चार घंटे तक जेमिमा ने की विराट कोहली से बात, बताया कैसे पूर्व कप्तान ने बुरे वक्त में की उनकी मदद

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जेमिमा रोड्रिग्स के लिए पिछला साल काफी कठिन रहा था।

Jemimah and Virat (Photo Source: Getty)
Jemimah and Virat (Photo Source: Getty)

भारतीय महिला टीम के युवा बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज ने पिछले कुछ सालों के अंदर एक अलग मुकाम हासिल किया है। उन्होंने अपनी टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं और अपनी प्रतिभा को साबित किया है। जेमिमा ने 21 वनडे और 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 394 और 1055 रन बनाए हैं। इस बीच, रॉड्रिक्स, कुछ समय के लिए भारतीय सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं।

वहीं आगामी महिला विश्व कप 2022 के लिए टीम में जगह नहीं बना पाई, जिस वजह से वो काफी परेशान रही। इस बीच जेमिमा ने हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से हुई एक यादगार मुलाकात के बारे में बताया है। जेमिमा ने बताया कि हाल ही में कोहली से हुई उस बातचीत ने वास्तव में उन्हें काफी प्रोत्साहित किया था, जिससे उन्हें करियर में आगे बढ़ने में मदद मिली।

विराट कोहली को लेकर जेमिमा ने कही बड़ी बात

21 वर्षीय जेमिमा ने ‘द रणवीर शो’ में  कहा कि, “स्मृति मंधाना और मुझे विराट कोहली से बात करने का मौका मिला। हमने उनसे कहा था कि विराट भैय्या आप से बल्लेबाजी के बारे में बात करना चाहते हैं। क्या हम मिल सकते हैं? हम न्यूजीलैंड में एक ही होटल में थे। उन्होंने कहा ‘हां जरूर मिल सकते हैं, आओ।”

उन्होंने हमें कैफे में बुलाया और अनुष्का शर्मा भी वहां थीं। हमने उनसे कुछ ही मिनटों की बातचीत लिए कहा था, लेकिन हमने चार घंटे तक बात करते रहे। हमने आधे घंटे तक बल्लेबाजी के बारे में बात की मगर उसके बाद नॉर्मल बातें होती रही।”

 युवा बल्लेबाज ने आगे कहा कि, “बहुत सारी चीजें कही गई थी। हमने बल्‍लेबाजी को लेकर काफी बात की। मुझे लगता है कि हमें यह मौका मिला यह बड़ी बात है। सही वक्‍त पर हम मिले और उन्‍होंने काफी प्रोत्‍साहित किया. करियर के कठिन वक्‍त पर मेरी मदद की।”

close whatsapp