पहले वनडे मैच में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को दी मात, मंधाना शतक से चूकीं

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisement

Smriti Mandhana and Harmanpreet Kaur (Photo Source: Getty)

भारतीय महिला टीम ने होव के काउंटी ग्राउंड में खेली गई, तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में रविवार, 18 सितंबर को इंग्लैंड की टीम को सात विकेट से मात दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारी खेली और अंत तक नाबाद रहीं। उन्होंने 45वें ओवर में छक्का लगाकर मैच का अंत किया।

Advertisement
Advertisement

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में झूलन गोस्वामी और मेघना सिंह की शानदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज घुटन टेकते हुए दिखे और दस ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 26/2 था।

इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज डेनियल व्याट (43), सोफी एक्लेस्टोन (31), और डेविडसन रिचर्ड्स (53) ने समझदारी से पारी को आगे बढ़ाया और इंग्लैंड को 227/7 के मामूली स्कोर तक पहुंचने में मदद की। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रही, उन्होंने 33 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

मंधाना और हरमनप्रीत ने की शानदार बल्लेबाजी

जवाब में केट क्रॉस ने आक्रामक बल्लेबाज शैफाली वर्मा (1) को दूसरे ओवर में आउट कर मेजबान टीम को शुरुआती सफलता दिलाई। स्मृति मंधाना (91 रन) ने पारी को संभालने के लिए यास्तिका भाटिया (50 रन) के साथ 96 रन की साझेदारी की। बाएं हाथ की इस जोड़ी ने इस साझेदारी के दौरान पूरे आक्रामकता और सावधानी के साथ बल्लेबाजी की और अच्छे रन रेट से रन भी बनाए।

भाटिया के आउट होने के बाद, हरमनप्रीत कौर (74 *) ने भारतीय उप-कप्तान के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी के साथ टीम की जीत लगभग पक्की कर दी। स्मृति मंधाना 37वें ओवर में आउट हो गई और अपने शतक से भी चूक गई।

हालांकि हरमनप्रीत कौर दूसरे छोर पर आराम से बल्लेबाजी करती रही और 45वें ओवर में एक छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। मंधाना को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन

Advertisement