कोलकाता एयरपोर्ट के बाहर युवा खिलाड़ियों ने कुछ इस शानदार तरीके से किया झूलन गोस्वामी का स्वागत

झूलन गोस्वामी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला। उन्होंने अपने इस आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में 10 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट झटके।

Advertisement

jhulan goswami (pic source-twitter)

इंग्लैंड से वापस अपने घर आने के बाद भारत की पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का कोलकाता एयरपोर्ट में भव्य स्वागत हुआ। एयरपोर्ट के बाहर आते ही इस सीनियर तेज गेंदबाज पर युवा क्रिकेटरों ने पुष्प वर्षा की।

Advertisement
Advertisement

बता दें, झूलन गोस्वामी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला। उन्होंने अपने इस आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में 10 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट झटके।

19 साल की उम्र में झूलन गोस्वामी ने साल 2002 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और लगभग 20 सालों तक टीम के लिए उन्होंने अहम योगदान दिया। अपने आखिरी मैच के बाद, दाएं हाथ की तेज गेंदबाज ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को उनके निरंतर समर्थन और प्रेरणा के लिए धन्यवाद दिया।

कोलकाता एयरपोर्ट के बाहर युवा खिलाड़ियों ने झूलन गोस्वामी का किया भव्य स्वागत

इंग्लैंड सीरीज के समाप्त होने के बाद झूलन गोस्वामी वापस भारत लौटी और उन्होंने यहां पर मीडिया कर्मियों से बातचीत की और इस बात पर जोर दिया कि महिला क्रिकेटरों को अच्छे से अच्छा एक्सपोजर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘भारत में महिला क्रिकेट को और बढ़ावा मिलना चाहिए साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उन्हें एक बेहतरीन एक्सपोजर भी मिलना चाहिए।’

अगले साल से शुरू हो रहे महिला IPL के पहले सत्र को लेकर झूलन गोस्वामी ने कहा कि, ‘महिला IPL से भारतीय क्रिकेटरों को जरूरी एक्सपोजर और बढ़ावा मिलेगा। मैंने अभी तक महिला IPL में खेलने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है, मुझे बस एक ब्रेक चाहिए और मैं पूजा का आनंद लेना चाहती हूं।’

बता दें, झूलन गोस्वामी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कई रिकॉर्ड हासिल किए हैं। उन्होंने 284 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 355 विकेट चटकाए हैं। गोस्वामी ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 43 विकेट चटकाए, साथ ही अंतरराष्ट्रीय वनडे में इस भारतीय तेज गेंदबाज ने सबसे ज्यादा ओवर फेंकें (2270.2) हैं, उन्होंने अपने वनडे करियर में करीब 10 हज़ार बॉल फेंकी हैं।

झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर एक बायोपिक ‘चकदा एक्सप्रेस’ भी बन रही है। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इस मूवी में झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रहीं हैं। इस मूवी के अगले साल दो फरवरी को रिलीज होने की उम्मीद है।

Advertisement