ट्रेंट बोल्ट की राह पर निकले जिम्मी नीशम, ठुकराया न्यूजीलैंड बोर्ड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

ट्रेंट बोल्ट की राह पर निकले जिम्मी नीशम, ठुकराया न्यूजीलैंड बोर्ड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

नीशम को इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सेंटरल कॉन्ट्रैक्ट की सूची से हटा दिया गया था।

James Neesham
Jimmy Neesham. (Photo by Michael Steele/Getty Images)

न्यूजीलैंड टीम की ओर से एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। टीम के ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध को ठुकरा दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया का जरिए अपने फैंस को दी। कुछ दिनों पहले ही टीम के तेज गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने भी केंद्रीय अनुबंध से अपने नाम वापस ले लिया था।

इस साल की शुरुआत में जिमी नीशम को अनुबंध की पेशकश नहीं की गई थी और इसलिए, उन्होंने विभिन्न टी-20 टूर्नामेंटों में खेलने का फैसला लिया था। बिग बैश लीग जैसे टी-20 लीग दिसंबर में शुरू होंगे, जबकि अगले साल की शुरुआत में SA20 लीग होंगे। आपको बता दें कि नीशम SA20 में भाग लेंगे, और वो उस लीग में किस टीम के लिए खेलेंगे, उसका फैसला 19 सितंबर को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में किया जाएगा।

नीशम और बोल्ट की जगह इन दो खिलाड़ियों को किया गया है टीम में शामिल

ओपनिंग बल्लेबाज ऐलेन और तेज गेंदबाज टिकनर को अब केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया है। बोल्ट ने इस साल की शुरुआत में अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने और दुनिया भर में टी 20 लीग में भाग लेने के लिए अपने केंद्रीय अनुबंध को समाप्त कर दिया, जबकि ग्रैंडहोम ने बीबीएल ड्राफ्ट में एडिलेड स्ट्राइकर्स में शामिल होने के तुरंत बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।

फिन ऐलेन और ब्लेयर टिकनर हाल के दिनों में लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में न्यूजीलैंड टीम के प्रमुख सदस्य रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों खिलाड़ियों को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में भी जगह मिलेगी। जल्द ही इस टूर्नामेंट के कुए कीवी टीम का ऐलान किया जाएगा। अब देखन यह दिलचस्प होगा कि कौन-कौन से खिलाड़ी इस मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम में अपनी जगह बना पाते हैं।

13 T20I पारियों में, एलन ने 169.54 के स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए हैं। उन्होंने आठ एकदिवसीय मैचों में भी भाग लिया है, टीम के हाल के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण पारियां भी खेली थी। वहीं टिकनर इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम में शामिल थे और उन्होंने छह एकदिवसीय और 11 T20I मैच खेले हैं।

close whatsapp