टीम से बाहर हुए इस भारतीय के बारे में न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर ने कहा, इसे आउट किए बिना नहीं जीत सकते

Advertisement

Indian team. (Photo by Hannah Peters/Getty Images)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी वनडे 3 फरवरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा। तीन मैचों में शानदार जीत के साथ सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त लेने के बाद सीरीज के चौथे मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भारत को कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी की कमी खली।

Advertisement
Advertisement

कप्तान कोहली को अंतिम दो मैचों में आराम दिया गया है जबकि घायल होने की वजह से धोनी इस मैच नहीं खेल सके थे। 5वें मैच में धोनी की टीम में वापसी से टीम इंडिया की बल्लेबाजी फिर मजबूत नजर आ रहा है।

हाल ही न्यूजीलैंड की टीम में वापसी करने वाले ऑलराउंडर जिम्मी निशाम ने पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि अगले मैच में भी टीम न्यूजीलैंड इसी तरह का धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखेगी।

धोनी को आउट किए बिना आप मैच नहीं जीत सकते : नीशाम ने मैच से पहले कहा कि धोनी के रेकॉर्ड उनके प्रदर्शन का गवाह हैं। वह शानदार खिलाड़ी हैं। मुझे पता है कि भारतीय मीडिया में उनके विश्व कप में खेलने पर चर्चा हो रही है। जब आप उन्हें गेंदबाजी करते हैं तो आपको पता है कि आप तब तक मैच नहीं जीत सकते जब तक उनका विकेट नहीं मिलता है।

उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि न्यूजीलैंड के गेंदबाज इस मैच में धोनी को जल्द आउट करने में सफल होंगे।

भारत के पास क्वालिटी बल्लेबाज : शीर्ष क्रम पर भारतीय तिकड़ी शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया और वे जबरदस्त फॉर्म में हैं। नीशम यह अच्छी तरह से जानते हैं कि कोहली की अनुपस्थिति में भी इस बल्लेबाजी लाइनअप पर पार पाना आसान चुनौती नहीं है।

उन्होंने कहा कि आंकड़े खुद कहानी बयां करते हैं। पिछले 2 सालों में टॉप तीन बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। विराट की अनुपस्थिति में भी टॉप तीन बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया है। अत: इस स्थिति में सही जगह गेंद फेंक कर जल्द विकेट हासिल करना होंगे, जैसा बोल्ट ने हैमिल्टन में किया था।

Advertisement