जेम्स नीशम ने इंग्लैंड टीम की EURO 2020 फाइनल में हार का इस तरह उड़ाया मजाक - क्रिकट्रैकर हिंदी

जेम्स नीशम ने इंग्लैंड टीम की EURO 2020 फाइनल में हार का इस तरह उड़ाया मजाक

न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी जेम्स नीशम अभी भी साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के हाथों मिली हार को पूरी तरह भुला नहीं पाए हैं।

James Neesham. (Photo Source: Twitter)
James Neesham. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड में साल 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में जिस तरह से मेजबान टीम को जीत हासिल हुई थी उसकी बहस हमेशा क्रिकेट जगत में देखने को मिलेगी। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीम के बीच खेले गया फाइनल मैच काफी उतार-चढ़ाव से भरा होने के साथ एक विवादास्पद फैसले के कारण भी पहचाना जाता है।

लॉर्ड्स के मैदान में खेले गए फाइनल मैच में 242 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम 241 के स्कोर पर सिमट गई थी। इसके बाद सुपर ओवर में भी दोनों ही टीमों का स्कोर बराबरी पर खत्म होने के बाद इंग्लैंड की टीम को मैच में अधिक बाउंड्री लगाने के कारण विजेता घोषित कर दिया गया।

अब यह नियम आईसीसी ने हटा दिया है, लेकिन इससे न्यूजीलैंड की टीम को वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के सपने को जरूर तोड़ दिया। कीवी टीम के कई खिलाड़ी इस फैसले काफी निराश दिखे जिसमें एक नाम ऑलराउंडर खिलाड़ी जेम्स नीशम का भी शामिल है, जो अभी तक इस हार को नहीं भूल सके हैं।

जेम्स नीशम का यह दर्द एकबार फिर सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए देखने को मिला जहां उन्होंने यूरो 2020 के फाइनल मैच में इंग्लैंड को इटली के खिलाफ पेनाल्टी शूटआउट में मिली हार का मजाक उड़ाया। यूरो 2020 के फाइनल के तय समय तक दोनों ही टीम 1-1 की स्कोर लाइन पर थी। जिसके चलते परिणाम जानने के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया और यहां इंग्लैंड को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा।

जेम्स नीशम को याद आया फाइनल मुकाबला

यूरो 2020 में इंग्लैंड को मिली हार के बाद जेम्स नीशम ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट करते हुए पूछा कि पेनाल्टी शूट आउट ही क्यों? सबसे ज्यादा पास देने वाली टीम को विजेता क्यों नहीं बनाया गया? नीशम के इस ट्वीट को लेकर फैन्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

नीशम ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए महत्वपूर्ण 19 रन बनाने के साथ गेंदबाजी में भी टीम के लिए अहम भूमिका अदा की थी, जिसमें उन्होंने 3 विकेट हासिल हासिल किए थे, इसमें इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन का विकेट भी शामिल था।

close whatsapp