जल्द टीम इंडिया के लिए खेलेंगे जितेश शर्मा, पूर्व सेलेक्टर का हैरान करने वाला दावा

सुनील जोशी ने कहा कि, जितेश शर्मा एक शानदार खिलाड़ी हैं। उनकी जबरदस्त फॉर्म उनकी क्वालिटी को दिखाता है।

Advertisement

Jitesh Sharma And Sunil Joshi (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी जितेश शर्मा काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन में उन्होंने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 239 रन हैं। बता दें वह शिखर धवन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनकी शानदार पारी को देखते हुए कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी तारीफ की है।

Advertisement
Advertisement

वहीं हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में पूर्व सेलेक्टर सुनील जोशी ने जितेश शर्मा को लेकर बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि जिस तरह से जितेश शर्मा आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म में हैं, उनका यह फॉर्म टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।

जितेश शर्मा एक शानदार खिलाड़ी हैं- सुनील जोशी 

बता दें हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए सुनील जोशी ने कहा कि, जितेश शर्मा एक शानदार खिलाड़ी हैं। उनकी जबरदस्त फॉर्म उनकी क्वालिटी को दिखाता है और यही कारण है कि संजू सैमसन की जगह उन्हें टीम इंडिया में चुना गया। पिछले 18 माह में घरेलु और आईपीएल में जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया है, यही कारण रहा है कि वह कई अन्य विकेटकीपर से आगे हैं।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, जितेश पिछले टी20 सीरीज में नेशनल टीम का हिस्सा भी रहे थे। उनका काम मैदान में जाकर बेखौफ होकर खेलना है और यही वह पंजाब किंग्स के लिए कर रहे हैं। टी20 फॉर्मेट की बात करें तो, जितेश ने पिछले दो आईपीएल सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए ही टीम इंडिया में उन्हें जगह मिली है।

बता दें आईपीएल 2023 में जितेश शर्मा का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। वह पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं। दरअसल उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए ही ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वह टीम इंडिया के लिए जल्द अच्छी पारी खेल सकते हैं।

Advertisement