उपकप्तान जितेश शर्मा के रहते हुए सैम करन ने क्यों की पंजाब किंग्स की कप्तानी? संजय बांगर ने दिया साफ शब्दों में जवाब

राजस्थान के खिलाफ मैच में सैम करन ने की थी पंजाब की कप्तानी।

Advertisement

Sam Curran & Jitesh Sharma (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 में कल (13 अप्रैल) का मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में राजस्थान की टीम ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज की। इस मैच के शुरू होने से पहले पंजाब की टीम को बड़ा झटका लगा, जब उनकी टीम के कप्तान शिखर धवन चोट की वजह से इस मुकाबले से बाहर हो गए। धवन की जगह सैम करन टॉस के लिए आए, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

Advertisement
Advertisement

सैम करन को टॉस के लिए उतरते देखकर पंजाब किंग्स के फैंस का दिमाग घूम गया। उसके बाद हर जगह ये बातें होने लगी कि पंजाब किंग्स के कैंप में चल क्या रहा है? दरअसल सीजन शुरू होने से पहले पंजाब ने जितेश शर्मा को उपकप्तान नियुक्त किया था लेकिन इस मैच में जितेश के होते हुए भी सैम करन को कप्तानी सौंपी गई। लेकिन मैच के बाद पंजाब किंग्स के क्रिकेट डेवलपमेंट के प्रमुख संजय बांगर ने इस मुद्दे पर सफाई दी है।

सैम करन के कप्तानी करने को लेकर बोले संजय बांगर

संजय बांगर ने मैच के बाद कहा, “वह (जितेश शर्मा) कभी भी नामित उप-कप्तान नहीं थे। हम बिल्कुल स्पष्ट थे कि अगर जरूरत पड़ी तो सैम कार्यवाहक कप्तान होंगे। उन्होंने हमारे लिए पहले भी ऐसा किया है, क्योंकि उसे आने में देर हो गई थी और वह टूर्नामेंट से पहले कुछ नेट सत्र में हिस्सा लेना चाहता था, इसलिए हम उसे कप्तानों की मीट अप के लिए चेन्नई नहीं भेज सके। चूंकि आईपीएल के नियम स्पष्ट थे कि केवल एक खिलाड़ी को नामित किया जाना था, इसलिए हमने उसकी जगह जितेश को भेजा।”

गौरतलब है कि, आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले जब सभी टीमों के कप्तान ट्रॉफी के साथ फोटोशूट के लिए चेन्नई पहुंचे थे तो पंजाब किंग्स की ओर से जितेश शर्मा को भेजा गया था। शिखर धवन उस समय उपलब्ध नहीं थे, ऐसे में कहा जा रहा था कि जितेश शर्मा को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है, जिस वजह से उन्हें इस फोटोशूट के लिए भेजा गया है।

वहीं इसके बाद संजय बांगर ने शिखर धवन के चोट को लेकर भी अपडेट दी। उन्होंने बताया कि, “धवन के कंधे में चोट है और वह सात से 10 दिनों के लिए बाहर हो गए हैं।”

Advertisement