चौथे टी-20 मैच से पहले वीवीएस लक्ष्मण ने जितेश शर्मा को दी थी बड़ी सलाह, खुद युवा बल्लेबाज ने किया खुलासा

जितेश शर्मा ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 19 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 35 रनों की जबरदस्त पारी खेली।

Advertisement

Jitesh Sharma (Pic Source-Twitter)

1 नवंबर को खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 3-1 की बढ़त बनाई हुई है। भारत की ओर से इस मैच में सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Advertisement

मुकाबले की बात की जाए तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए। टीम की ओर से युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 46 रनों की तूफानी पारी खेली। रिंकू सिंह के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 28 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 37 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया। इन सभी खिलाड़ियों के अलावा अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेल रहे जितेश शर्मा ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 19 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 35 रनों की जबरदस्त पारी खेली।

जितेश शर्मा ने महत्वपूर्ण समय पर बल्लेबाजी कर के रिंकू सिंह के साथ पांचवें विकेट के लिए 56 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की। जितेश शर्मा ने मैच के बाद अपनी पारी को लेकर बड़ा खुलासा किया।

वीवीएस सर ने कहा था कि अपने खेल पर भरोसा रखें: जितेश शर्मा

जिओ सिनेमा के साथ बातचीत के दौरान जितेश शर्मा ने कहा कि, ‘मैंने रिंकू सिंह से ज्यादा बात नहीं की थी लेकिन वीवीएस लक्ष्मण सर ने कहा था कि अपने खेल पर भरोसा रखें। उन्होंने मुझसे कहा कि जैसा आप खेलते हैं वैसा ही खेले और परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करें। मेरी तैयारी में उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया। उनका यही कहना होता है कि अपनी तैयारी पर फोकस रखें और रिजल्ट अपने आप अच्छा हो जाएगा।’

जितेश शर्मा ने आगे कहा कि, ‘जब मैंने रिंकू सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि हमें खेल को और गहराई तक लेकर जाना है। हमारा यही प्लान था कि मैं ऑफ स्पिनर के खिलाफ कड़ा प्रहार करूंगा और रिंकू लेग स्पिनर के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करेंगे।’

अपने मौके को लेकर जितेश शर्मा ने कहा कि, ‘सच में काफी मजेदार था और मैं अपनी बारी आने का इंतजार कर रहा था। जब आप भारत में खेल रहे होते हैं तो आपके ऊपर काफी दबाव होता है। लेकिन मेरे साथ ऐसा कुछ भी नहीं था और मुझे यहां बल्लेबाजी करते हुए काफी अच्छा लगा।’

Advertisement