ICC टेस्ट रैंकिंग: जो रूट की मेहनत रंग लाई, फिर से पहला स्थान किया प्राप्त - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC टेस्ट रैंकिंग: जो रूट की मेहनत रंग लाई, फिर से पहला स्थान किया प्राप्त

रूट ने इस साल अभी तक चार टेस्ट शतक जड़ दिए हैं और दूसरे इंग्लिशमैन बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट में 10,000 से ज्यादा रन बनाया था।

Joe Root (Image Source: Getty Images)
Joe Root (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में जो रूट ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है। बता दें, इस सीरीज में कुल तीन टेस्ट मुकाबले खेले जाने हैं जिसमें से दो खेले जा चुके हैं। इन दोनों ही मुकाबलों को इंग्लैंड ने अपने नाम किया था।

जो रूट के टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद अब उन्होंने टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान फिर से प्राप्त कर लिया है। आज यानी 15 जून को जारी हुई ताजा टेस्ट रैंकिंग के मुताबिक जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को पछाड़ दिया है और उनका स्थान यानी नंबर 1 प्राप्त कर लिया है। बता दें, इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच चल रही सीरीज से पहले लाबुशेन नंबर 1 पर थे। लेकिन अब उनकी जगह जो रूट ने ले ली है। ताजा रैंकिंग में जो रूट के 897 पॉइंट्स हैं वहीं मार्नस लाबुशेन के 892 पॉइंट्स हैं।

रूट ने इस साल अभी तक चार टेस्ट शतक जड़ दिए हैं और दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट में 10,000 से ज्यादा रन बना दिए हैं। अभी इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच एक टेस्ट मुकाबला और खेलना बचा है लेकिन मार्नस के लिए खुशखबरी है कि वो अपनी नंबर एक की रैंकिंग फिर से पा सकते हैं। इस महीने के अंत से ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज शुरू होने वाली है।

इस टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ हैं वहीं चौथे पर पाकिस्तान के बाबर आजम और पांचवे में केन विलियमसन हैं।

कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने ICC टेस्ट रैंकिंग में लंबी उछाल लगाई है

इस रैंकिंग में कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने लंबी छलांग लगाई है। वो 33 स्थान की लंबी उछाल के साथ 17वें पायदान पर पहुंच गए हैं। बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने दूसरे टेस्ट मुकाबले में जो ट्रेंट ब्रिज में खेला गया था उसमें मिचेल ने 190 और 62* रन बनाए थे।

वहीं टेस्ट गेंदबाजी की बात की जाए तो, न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन तीन स्थान की गिरावट के साथ छठवें पायदान पर आ गए हैं। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे पायदान पर, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चौथे पर और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पांचवें स्थान पर पहुंच चुके हैं।

अनुभवी न्यूज़ीलैंड तेज गेंदबाज ट्रेंट बौल्ट इस सूची में नौवें पायदान पर पहुंच चुके हैं वहीं टिम साउदी को 5 स्थान की गिरावट के साथ 13वें पायदान पर गिर चुके हैं।

close whatsapp