IPL 2022 से लीग में डेब्यू करना चाहते हैं जो रूट
इससे पहले भी कई बार नीलामी में अपना नाम दे चुके हैं जो रूट।
अद्यतन - अक्टूबर 13, 2021 11:23 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़े लीगों में से एक है, जिसमें न सिर्फ भारतीय बल्कि कई विदेशी खिलाड़ी भी इस लीग में खेलने के लिए बेहद उत्साहित रहते हैं। इसी वजह से इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भी अब इस लीग में खेलने के लिए अपनी इच्छा जाहिर की है। आगामी मेगा ऑक्शन में जो रूट अपना नाम देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, वो इससे पहले भी आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा ले चुके हैं लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनको खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।
अगले साल के आईपीएल में दो और टीमें शामिल होने वाली हैं जिससे ये साफ हो गया है कि इसमें और 16 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे। अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन में लगभग सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध होंगे जिससे रूट के इस लीग में शामिल होने का संयोग और भी अधिक हो जाएगा। इस मुद्दे को लेकर रूट ने इसी साल कहा था कि,”अपने करियर के किसी मोड़ पर आकर मैं आईपीएल का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हूं। ये एक ऐसी लीग है जिसका हिस्सा बनना मेरे लिए सुखद अनुभव होगा।”
क्या कहते हैं जो रूट के टी-20 आंकड़े
अक्टूबर में होने वाले ICC टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जो रूट को इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है। रूट ने अपने करियर में अब तक कुल 83 टी-20 मैच में 126 से अधिक की स्ट्राइक रेट और 32 की औसत से 1,994 रन बनाए हैं।
हालांकि, जो रूट की नजर फिलहाल एशेज सीरीज पर होगी जो इसी साल 8 दिसंबर से खेली जाएगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में कड़े क्वारंटाइन नियमों के चलते इस सीरीज पर काले बदल छाये हुए थे लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बातचीत करने के बाद इस सीरीज को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दे दी है।