क्या जो रूट छोड़ रहे हैं इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी? पढ़िए पूरी खबर

जो रुट ने ऑस्ट्रेलिया में अपमानजनक एशेज सीरीज में हार के बाद कप्तान बने रहने पर जोर दिया था।

Advertisement

Joe Root. (Photo by Robert Cianflone/Getty Images)

क्रिकेट की दुनिया में लगता है एमएस धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ने के बाद कप्तानी त्यागने का दौर शुरू होने वाला हैं। एमएस धोनी के CSK की कप्तानी छोड़ने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान केन विलियमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में फ्रेंचाइजी की असफलता पर अप्रत्‍यक्ष रूप से कप्तानी को नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को दोषी ठहराया है।

Advertisement
Advertisement

आगामी आईपीएल (IPL) 2022 में केन विलियमसन से IPL खिताब की उम्मीद की जा रही हैं। अगर न्यूजीलैंड के कप्तान इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को ट्रॉफी नहीं दिला पाए तो किसे पता फ्रेंचाइजी उनका पत्ता कट कर दें, या फिर दिग्गज बल्लेबाज खुद ही कप्तानी छोड़ दें। खैर विलियमसन की कप्तानी का क्या होने वाला है ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इस बीच इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रुट ने कप्तानी से हटने के संकेत दिए हैं।

जो रूट ने दिए इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने के संकेत

जो रुट ने ऑस्ट्रेलिया में अपमानजनक एशेज सीरीज में हार के बाद कप्तान बने रहने पर जोर दिया था, लेकिन अब अचानक एक ही टेस्ट सीरीज के बाद उन्होंने अपन मन कैसे बदल लिया हैं? फिलहाल, जो रूट की अगुआई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। वेस्टइंडीज के दौरे पर इंग्लैंड के पहले दो मैच ड्रॉ रहे, और हो सकता है जारी तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच जो रुट का बतौर कप्तान आखिरी टेस्ट मुकाबला हो। उन्होंने इंग्लैंड टीम की टेस्ट कप्तानी छोड़ने के संकेत दिए हैं।

जो रूट ने Mirror के हवाले से कहा: “मुझे लगता है कि इंग्लैंड टीम को आगे ले जाने के लिए मैं सही व्‍यक्ति हूं। लेकिन, अगर नया मुख्य कोच आता है, और वह अलग तरह से सोचता है, तो ठीक है। यह उनका निर्णय है। नए कोच के आने के बाद स्थिति में बदलाव हो सकता है, और मैं इसके लिए तैयार हूं।”

उन्होंने आगे कहा: “मैं इंग्लैंड का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं बस हमें अच्छा प्रदर्शन करते देखना चाहता हूं। इसलिए मैं जितना हो सकता है उतना अच्छा करने की हर संभव कोशिश करता रहूंगा। अगर समय के साथ मैं कप्तान नहीं भी रहा, तो भी मैं अपनी टीम की मदद करने और इसे दुनिया की सर्वश्रेष्‍ठ टीम बनाने के लिए हर संभव कोशिश करूंगा। टीम के प्रति मेरे कर्तव्य और प्रयास कभी नहीं बदलेंगे, चाहे फिर मैं कप्तान रहूं या ना रहूं।”

Advertisement