सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं जो रूट - वसीम जाफर - क्रिकट्रैकर हिंदी

सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं जो रूट – वसीम जाफर

अगर जो रूट 5-6 साल और खेल लेते हैं तो सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे: वसीम जाफर

Joe Root (Image Source: Getty Images)
Joe Root (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड ने भारत को पांचवें और आखिरी पुनर्निधारित टेस्ट मुकाबले में मात देकर टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया। बता दें, मेजबान टीम को चौथी पारी में 378 रन का लक्ष्य मिला था जिनको उन्होंने 7 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया।

इस जीत का श्रेय जाता है जॉनी बेयरस्टो और जो रूट की बेहतरीन शतकीय पारियों को। इन दोनों की वजह से इंग्लैंड ने इस मुकाबले को अपने नाम किया। इसी के साथ भारत के पूर्व क्रिकेटर और विशेषज्ञ वसीम जाफर की माने तो जो रूट, सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

बता दें, जो रूट ने इस टेस्ट सीरीज में खेले गए 5 टेस्ट मुकाबलों में 737 रन बनाए थे। उन्होंने आखिरी टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में 142* रन बनाए थे और टीम को जीत दिलाई थी। यही नहीं उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा चुकी तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था और न्यूजीलैंड को 3-0 से मात दी थी।

वसीम जाफर ने ESPN क्रिकइंफो में बातचीत के दौरान कहा कि, ‘वो अभी 31 साल के हैं। हम सब जानते हैं कि इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का करियर ज्यादा बड़ा नहीं होता है लेकिन मुझे लगता है कि अगर वो 5-6 साल और खेल लेते हैं तो सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। उनको पास यह उपलब्धि हासिल करने की क्षमता है।

जो रूट ने टेस्ट में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को पछाड़ा

जो रूट ने बर्मिंघम टेस्ट में एक और उपलब्धि हासिल की। उन्होंने भारत के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ा था और हाशिम अमला और माइकल क्लार्क के साथ लिस्ट में अपना नाम शामिल किया। उन्होंने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ दोनों को भी पीछे छोड़ने का काम किया। अभी तक इन दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट में 27 शतक जड़े हैं।

जो रूट के रिकॉर्ड की बात की जाए तो, उन्होंने अभी तक कुल 121 टेस्ट मुकाबलों में 10,458 रन बनाए हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मुकाबलों में 15,921 रन बनाए थे।

close whatsapp