भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
Joe Root ने दिया बड़ा बयान, बताया कौन बनाएगा World Cup 2023 में सबसे ज्यादा रन और कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट
5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप
अद्यतन - Sep 20, 2023 5:13 pm

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार जो रूट (Joe Root) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले बड़ा बयान दिया है। रूट ने अपने बयान में बताया है कि आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप कौनसा खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन और कौन खिलाड़ी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला है।
गौरतलब है कि इस बार आईसीसी वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेला जाएगा। तो वहीं गत चैंपियन इंग्लैंड अपने पहले मैच में 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड का सामना करने वाली है। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
Joe Root ने दिया बड़ा बयान
तो वहीं इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले जो रूट ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वर्ल्ड कप जाॅनी बेयरस्टो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और आदिल रशीद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे। रूट ने ये बातें आईसीसी के साथ एक बातचीत में कहीं है।
रूट ने कहा- मैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के लिए जाॅनी बेयरस्टो को चुनने जा रहा हूं। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जिसके पास मैच में खुद को साबित करने के लिए हमेशा कुछ न कुछ होता है। वह व्हाइट बाॅल क्रिकेट का एक शानदार खिलाड़ी है। वह टाॅप ऑर्डर में हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
रूट ने आगे कहा- उसके पास (आदिल रशीद) विकेट लेने के लिए अलग-अलग स्किल और वैरिएशन है। हम जानते हैं कि पारी के बीच में विकेट लेना कितना महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने लंबे समय तक हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें- जानें क्या है World Cup की गोल्डन टिकट? BCCI अभी तक रजनीकांत समेत इन हस्तियों को दे चुका है ये टिकट
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो