वीडियो: रूट ने दिखाया शार्दुल को आईना, उन्हीं की गेंद पर लगाया बेहतरीन रिवर्स स्कूप

एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में जो रूट ने नाबाद 142 रन बनाए।

Advertisement

Joe Root (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने 5 जुलाई, मंगलवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत के खिलाफ नाबाद शतक बनाकर इंग्लैंड को एक शानदार जीत दिलाई। इंग्लैंड के लिए वह पारी के टॉप रन स्कोरर थे और उन्होंने पांचवें दिन के पहले ही सत्र में टीम को जीत दिलाई। उन्होंने एजबेस्टन मैदान के चारों ओर कुछ शानदार शॉट खेले लेकिन शार्दुल ठाकुर की गेंद पर उनके द्वारा खेला गया एक रिवर्स स्कूप ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी।

Advertisement
Advertisement

जब जो रूट 119* रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे इंग्लैंड को 42 रनों की जरूरत थी। रूट उस समय और भी आक्रामक होकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान 72वें ओवर में उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर एक गुड लेंथ वाली गेंद पर स्कूप खेला और इस शॉट को देखकर हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने 173 गेंदों पर नाबाद 142 रन बनाए और इंग्लैंड को 76.4 ओवर में जीत दिलाई।

हालांकि यह पहली बार नहीं था जब किसी बल्लेबाज ने मैच में किसी तेज गेंदबाज के रिवर्स स्कूप खेला हो। इससे पहले भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी पहली पारी में जेम्स एंडरसन का सामना करते हुए इसी तरह का शॉट खेला था। इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन ने ऑन एयर कहा, ‘वह (रूट) दिखा रहे हैं कि वो क्या क्या कर सकते हैं। वह एक शानदार बल्लेबाज हैं।’

यहां देखिए जो रूट का वो स्कूप शॉट

एजबेस्टन टेस्ट मैच जीतने के साथ ही इंग्लैंड इस सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करने में कामयाब रहा। फिलहाल यह पटौदी ट्रॉफी बेन स्टोक्स और उनकी टीम के पास रहेगी क्योंकि इंग्लैंड ने पिछली बार 2018 में श्रृंखला 4-1 से जीती थी। इस हार के साथ, भारत अब पाकिस्तान से नीचे आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से ऊपर 16 मैचों में पांच जीत के साथ सातवें स्थान पर है। अब  इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत जो 7 जुलाई से शुरू होगी। इसके बाद तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज होगी, जो 12 जुलाई से शुरू होगी।

Advertisement