जो रूट ने बताया किस कारण उन्होंने आईपीएल में खेलने का लिया निर्णय
अद्यतन - जनवरी 15, 2018 2:02 अपराह्न

इस बार इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन का धमाल पहले के सीजनों के मुकाबले और अधिक बढ़ने वाला है जिसमे एक प्रमुख कारण एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन में वापसी करना और साथ में विश्व क्रिकेट में वर्तमान समय के तीन प्रमुख खिलाड़ी विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और जो रूट इस बार आईपीएल के सीजन में एक साथ खेलते दिखेंगे.
ये एक अच्छी अवसर है
इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट जिन्हें अधिक टी20 मैच खेलने का अवसर नहीं मिलता है उन्होंने आईपीएल में अपने खेलने के निर्णय के बारे में कहा कि “पिछले दों सालों से मैं एक बात को लेकर अधिक चिंतित हूँ कि मैं काफी कम टी20 क्रिकेट खेल रहा हूँ और जब वर्ल्डकप कुछ सालों के बाद आने वाला हो तो इससे अच्छा प्लेटफार्म नहीं हो सकता अपने आप को टी20 क्रिकेट में तैयार करने के लिए और मेरे जैसे खिलाड़ी को तो ख़ासकरके जो टेस्ट क्रिकेट में अधिक खेल रहा हो.”
खेल को देखने का एक अलग नजरियाँ
आईपीएल में क्रिकेट जगत के बेहतरीन खिलाड़ी एक मंच के नीचे खेलते हुए दिखते है जिस कारण इस टी20 लीग में दुनियां का हर खिलाड़ी खेलना चाहता है और जो रूट ने भी इस पर आगे कहा कि “मेरे नज़रिए से आईपीएल में खेलना एक अच्छा अवसर है क्योंकी यहाँ पर आपको दुनियां भर के बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ में खेलने का मौका मिलता है और वे दबाव के समय किस तरह से अपने खेल को बदलते है वह सीखने का मौका मिलता है और इससे आने वाले समय में मुझे जरुर आईपीएल में खेलने का लाभ मिलेगा.”
कोच ने किया था मना
जो रूट को टी20 लीग में खेलने के लिए इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस्स ने मना किया था क्योंकी इससे उनका खेल खराब हो सकता है लेकिन रूट ने उनकी बातों को अनसुना करते हुए इस बार आईपीएल में हिस्स लेना का अपना मन बना लिया था.