अब कप्तान जो रूट ने दिया बेन स्टोक्स का साथ

जो रूट ने अब स्टोक्स के ब्रेक लेने पर अपनी राय रखी है।

Advertisement

(Photo by Dan Mullan/Getty Images)

इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट भी अब बेन स्टोक्स के समर्थन में उतर आए हैं और उन्होंने स्टोक्स के फैसले पर बयान दिया है। इस बयान ने रूट और स्टोक्स की गहरी दोस्ती को भी सबके सामने ला दिया है और बता दिया है कि ये खिलाड़ी मैदान के बाहर भी मजबूत रिश्ता रखते हैं।

Advertisement
Advertisement

स्टोक्स पर क्या बोले रूट?

इस समय पूरा क्रिकेट जगत स्टोक्स का साथ दे रहा है। दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर पूर्व खिलाड़ी स्टोक्स के फैसले का सम्मान कर रहे हैं। इस बीच जो रूट के बयान ने भी दिखा दिया है कि टीम हर मुश्किल में स्टोक्स का साथ देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

*मैं चाहता हूं कि मेरा दोस्त पूरी तरह ठीक रहे- रूट।
*अपनी रिकवरी के लिए स्टोक्स लें पूरा समय- जो रूट।
*मैं और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड स्टोक्स का करेंगे पूरा समर्थन- रूट।

जो रूट ने स्टोक्स से की बातचीत

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले स्टोक्स का नाम वापस लेना भले ही टीम के लिए बड़ा झटका है, लेकिन रूट सबसे पहले यह चाहते हैं कि स्टोक्स एकदम सही होकर मैदान पर वापसी करें जिसे लेकर कप्तान रूट ने स्टोक्स से बातचीत भी की।

*रूट ने स्टोक्स से की फोन पर बातचीत।
*स्टोक्स को ऐसी परिस्थिति में देखना मुश्किल- रूट।
*बेन स्टोक्स को मिलना चाहिए पूरा समय- रूट।

अब तक कैसा रहा है स्टोक्स का करियर

बेन स्टोक्स का करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है और मैदान से बाहर होने वाली चीजों ने भी खूब खबरें बनाई हैं। 2016 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल के आखिरी ओवर के बाद स्टोक्स ने जो वापसी की है, उसको शब्दों में लिख पाना शायद मुश्किल है।

*अब तक 101 वनडे खेल चुके हैं बेन स्टोक्स
*इंग्लैंड के लिए स्टोक्स खेल चुके हैं 71 टेस्ट।
*ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं स्टोक्स।
*IPL में भी कई प्रमुख टीमों का हिस्सा रह चुके हैं बेन।
*फिलहाल, राजस्थान की टीम से जुड़े हुए हैं स्टोक्स।

Advertisement