ICC Test Ranking: ताजा आईसीसी रैंकिंग में जो रूट और यशस्वी जायसवाल को पहुंचा बड़ा फायदा, जाने किस स्थान पर पहुंचे

रूट को दो स्थान का फायदा पहुंचा है। 

Advertisement

Joe Root and Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट और भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फायदा पहुंचा है। बता दें कि रूट को रैंकिंग में दो स्थान को तो जायसवाल को 10 स्थान का फायदा पहुंचा है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि रांची में हुए टेस्ट मैच के बाद दोनों ही खिलाड़ियों को रैंकिंग में काफी फायदा पहुंचा है। रूट दो स्थान के फायदे के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, तो वहीं जायसवाल लंबी छलांग लगाकर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रूट के इस समय 799 रेटिंग पाॅइंट हैं, तो वहीं जायसवाल के 727 रेटिंग पाॅइंट है।

पहले स्थान पर केन विलियमसन 893 रेटिंग पाॅइंट के साथ मौजूद हैं, तो वहीं स्टीव स्मिथ 818 पाॅइंट दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा टाॅप 10 में विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा और भी कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं है।

बता दें कि रूट का प्रदर्शन भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं रहा है, रूट ने खेले चार मैचों में 30 की औसत से कुल 210 रन बनाए हैं। तो वहीं दूसरी ओर, जायसवाल का प्रदर्शन के बारे में बताएं तो उनका इस सीरीज में प्रदर्शन असाधारण रहा है। जायसवाल ने इस सीरीज में चार मैचों में 78.63 के शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 655 रन बनाए हैं

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट 7 मार्च से

दूसरी ओर, आपको भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बारे में बताएं तो सीरीज के चार मैच अभी तक खेले जा चुके हैं। भारत ने फिल्हाल सीरीज में 3-1 से बढ़त बना रखी है। तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी व 5वां मैच 7 मार्च से धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी कि इस मैच में कौनसी टीम जीत हासिल करती है?

Advertisement