‘जोफ्रा मानसिक और शारीरिक लड़ाई लड़ रहे हैं’- आर्चर की वापसी पर बोले जहीर खान 

क्रिकेट से लगभग एक साल से अधिक समय तक दूर रहने के बाद आर्चर ने साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में वापसी की है। 

Advertisement

Jofra Archer and Zaheer Khan (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जोफ्रा आर्चर इस समय मानसिक लड़ाई लड़ने के साथ शारीरिक लड़ाई भी लड़ रहे हैं। गौरतलब है कि क्रिकेट से इंजरी की वजह से 22 गज की पिच से आर्चर लगभग एक साल से भी अधिक समय के लिए बाहर रहे थे।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि SA20 लीग में 10 जनवरी को हुए MI केपटाउन और पार्ल राॅयल्स के बीच हुए मैच में क्रिकेट से लगभग 541 दिनों तक दूर रहने वाले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने वापसी की थी।

तो वहीं अपने पहले ही मैच में उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी को करना जारी रखा और मैच में तीन विकेट निकाल अपनी टीम MI केपटाउन के जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लेकिन दूसरी तरफ जहीर खान ने आर्चर की वापसी पर बड़ा बयान दिया है।

जोफ्रा आर्चर को लेकर जहीर खान ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि स्पोर्ट्स 18 को दिए एक इंटरव्यू में जहीर खान ने जोफ्रा आर्चर को लेकर कहा कि, जोफ्रा के लिए वापसी भावनात्मक भी होनी चाहिए। जब आप इतने लंबे समय के बाद खेलते हैं तो आपका करियर कुछ हद तक जांच के दायरे में होता है। सब देखते हैं कि आप कैसे वापसी करने जा रहे हैं। आपको काफी कड़ी मेहनत करनी होगी और आपको काफी धैर्य भी रखना होगा।

जहीर खान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, यह केवल शारीरिक लड़ाई नहीं जो उसे लड़नी बल्कि ये एक मानसिक लड़ाई भी है। खेल से इतने लंबे समय तक दूर रहना किसी के लिए भी आसान नहीं हैं। इंजरी एक ऐसी चीज है जो आपके हाथ में नहीं हैं। लेकिन आप खुद को कैसे मैनेज करते हैं, इसमें काफी एनर्जी लगती है।

Advertisement