भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ आईपीएल के बाकी बचे मैचों में जोफ्रा आर्चर के खेलने पर संदेह

पहले जोफ्रा आर्चर के भारत के खिलाफ सीरीज के आखिरी 3 टेस्ट मैचों में खेलने की उम्मीद जताई गई थी।

Advertisement

Jofra Archer of England. (Photo by Visionhaus/Getty Images)

भारत के खिलाफ 4 अगस्त से नॉटिंघम के मैदान पर खेले जाने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरू होने से पहले बेन स्टोक्स के बाहर हो जाने से इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा ही था कि अब जोफ्रा आर्चर को लेकर भी ऐसी उम्मीद जताई गई है कि वह इस पूरी सीरीज में अनफिट होने के चलते बाहर रह सकते हैं। इसके अलावा, क्रिस वोक्स भी शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा नहीं हैं।

Advertisement
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर साल 2020 में चोटिल हुए जोफ्रा आर्चर अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। इस चोट के कारण जोफ्रा को भारत के दौरे पर हुई सीरीज के भी कुछ मैचों से बाहर रहना पड़ा था। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग को स्थगित किए जाने से पहले भी वह नहीं खेल सके थे। अब उनके यूएई में IPL 2021 के बाकी बचे मैचों में खेलने पर भी संशय की स्थिति बन गई है।

आईपीएल में भी हिस्सा लेने पर संदेह

जोफ्रा आर्चर का पूरी तरह फिट ना होना इंग्लैंड टीम के लिए काफी बड़ा झटका समझा जा रहा है। वहीं, आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए यह बड़ा झटका है, जो उनकी टीम के विदेशी खिलाड़ियों में सबसे प्रमुख थे। पहले चरण में ना खेलने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि वह आईपीएल के बाकी बचे मैचों में हिस्सा लेगें लेकिन अब यह भी काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है।

टी-20 वर्ल्ड कप और एशेज को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड टीम के लिए आर्चर का उससे पहले फिट होना बहुत जरूरी है क्योंकि इन दोनों ही इवेंट में वह टीम के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज के तौर पर खेलने वाले हैं। वहीं इंग्लैंड के भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीतने की संभावना काफी कम हो गई है क्योंकि टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी सीरीज से पहले बाहर हो गए हैं।

Advertisement