जोफ्रा आर्चर क्रिकेट से हुए लंबे समय के लिए दूर - क्रिकट्रैकर हिंदी

जोफ्रा आर्चर क्रिकेट से हुए लंबे समय के लिए दूर

कोहनी में लगी चोट से लगातार परेशान थे जोफ्रा आर्चर।

Jofra Archer of England. (Photo by Visionhaus/Getty Images)
Jofra Archer of England. (Photo by Visionhaus/Getty Images)

इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं, जिसके पीछे एक बड़ा कारण उनको लगी चोट है। वहीं अब उनकी चोट को लेकर सबसे बड़ी अपडेट आई है, जो क्रिकेट फैन्स को जरूर निराश करेगी और टीम को नुकसान देगी।

जोफ्रा आर्चर की चोट पर क्या है अपटेड?

अपनी दाहिनी कोहनी की चोट से आर्चर लंबे समय से परेशान हैं, जिसके कारण वो कई प्रमुख दौरे से बाहर हो चुके हैं। लेकिन अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जोफ्रा आर्चर की चोट पर अपडेट दे दी है।

*अपडेट के अनुसार साल 2021 में क्रिकेट के मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे आर्चर।
*हाल ही में हुए आर्चर के स्कैन के बाद हुआ खुलासा।
*मई महीने में हुआ था जोफ्रा आर्चर का ऑपरेशन।
*हाल ही में खेले गए एक मैच मैच में आर्चर को हुई थी परेशानी।

आर्चर को लेकर किया गया ECB का ट्वीट

आर्चर कितने दौरों से हुए बाहर?

हाल ही में जोफ्रा आर्चर के कुछ वीडियो सामने आए थे, जिसमें वो अभ्यास करने लौटे थे। लेकिन अब इस खबर ने फैन्स का दिल तोड़ दिया है और इस स्पीड स्टार की वापसी के लिए और इंतजार करना होगा।

*भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में आर्चर हुए बाहर।
*IPL फेज-2 में भी नहीं ले पाएंगे जोफ्रा आर्चर हिस्सा।
*T-20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज में भी नहीं दिखेगा ये गेंदबाज।

close whatsapp