साथी खिलाड़ी की सलाह से इस तरह काउंटी क्रिकेट में आए जोफ्रा आर्चर, ऐसे चमका करियर - क्रिकट्रैकर हिंदी

साथी खिलाड़ी की सलाह से इस तरह काउंटी क्रिकेट में आए जोफ्रा आर्चर, ऐसे चमका करियर

Jofra Archer (Photo by Mark Brake/Getty Images)
Jofra Archer (Photo by Mark Brake/Getty Images)

वेस्टइंडीज के युवा ऑलराउंडर जोफ्रा ऑर्चर इस बार भी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते दिखाई देंगे। वह अपनी तेज गेंदों से दुनिया के किसी भी बल्लेबाज को छकाने की क्षमता रखते हैं। साथ ही वह तेजी से रन भी बना सकते हैं।

जोफ्रा ऑर्चर का जन्म 1 अप्रैल 1995 को बारबडोस के ब्रिजटाउन में हुआ था। 8 जुलाई 2016 को ससेक्स की ओर से उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। इसी वर्ष 24 जुलाई को उन्होंने अपना पहला लिस्ट ए मैच खेला। 2018 में वह पहली बार आईपीएल में खेले और पहले ही मैच में 3 विकेट हासिल कर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। अगस्त 2018 में टी20 बलास्ट में मिडिलसेक्स के खिलाफ खेले गए मैच में अंतिम ओवर में हैट्रिक ले चुके हैं।

वे वेस्टइंडीज के लिए अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड में जारी अनिश्चितता के माहौल ने उन्हें इंग्लैंड जाने को मजबूर कर दिया है। इंग्लैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए उन्हें 2022 तक इंतजार करना होगा।

इस तरह क्रिकेट की दुनिया में छा गए ऑर्चर : वेस्टइंडीज के बारबडोस में उन्होंने नेट प्रेक्टिस के दौरान क्रिस जॉर्डन को गेंदबाजी की थी। जॉर्डन उस समय ऑर्चर के खेल से खासे प्रभावित हुए थे और उन्हें काउंटी क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी। उन्होंने ससेक्स को इस खिलाड़ी को टीम में लेने की सलाह दी थी। जल्द ही वह काउंटी क्रिकेट के उभरते खिलाड़ियों में से एक बन गए। काउंटी से वह बिग बैश पहुंचा, बिग बैश से वह आईपीएल पहुंचे और अब उन्हें इंग्लैंड की राष्‍ट्रीय टीम में खेलाने की बात चल रही है।

लीग क्रिकेट में स्टार है ऑर्चर : ऑर्चर लीग क्रिकेट में इस समय राजस्थान रॉयल्स, हॉर्बट हूरिकैंस, क्वेटा ग्लेडिएटर्स जैसी टीमों से लीग क्रिकेट खेल रहे हैं। इसके अलावा वह ससेक्स की ओर से काउंटी क्रिकेट भी खेल रहे हैं।

टी20 में कैसा है जोफ्रा ऑर्चर का प्रदर्शन : ऑर्चर ने अब तक 80 टी20 मैच खेलते हुए 104 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की। बल्लेबाजी में भी 135 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 344 रन बनाए थे।

आईपीएल में जोफ्रा ऑर्चर का प्रदर्शन : राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने 2018 में 40 लाख के बेस प्राइस वाले ऑर्चर को 7 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा था। टीम ने इस सत्र में भी उन्हें रिटेन किया। टी20 क्रिकेट में अपने खेल से सनसनी मचाने वाले ऑर्चर ने आईपीएल 11 में अपनी गति से सभी को हैरान कर दिया था।

आईपीएल में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 10 मैचों में 15 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि वह बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं सके और 8 पारियों में मात्र 15 ही रन बना सके हैं। इस सत्र में उन्होंने 152.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। आईपीएल 12 में भी टीम को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है।

close whatsapp