नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं जोफ्रा आर्चर, जल्द ही मैदान पर करेंगे वापसी
इस वक्त इंग्लैंड टीम के साथ यूएई में हैं जोफ्रा आर्चर।
अद्यतन - नवम्बर 23, 2022 2:48 अपराह्न

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और जोफ्रा आर्चर के क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी ही खुशी की खबर सामने आ रही है। बता दें कि अगले साल की शुरुआत में आर्चर एक्शन में नजर आ सकते हैं। एक वायरल वीडियो में वह नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि इंग्लैंड का ये तेज गेंदबाज मार्च 2021 से ही क्रिकेट से दूर है। और इस साल की शुरुआत में एक फ्रैक्चर से की वजह से वह इंग्लिश टीम के नहीं खेल पाए थे और टी-20 विश्व कप 2022 में नहीं चुने गए।
नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे है आर्चर
बात दें कि जोफ्रा आर्चर का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर इंग्लैंड बार्मी आर्मी द्वारा एक शेयर की गई है। इस वीडियो में उन्हें नेट्स में गेंदबाजी करते देखा गया क्योंकि इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहा है। इस वीडियों में वह बिना किसी परेशानी के गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि इस समय जोफ्रा आर्चर संयुक्त अरब अमीरात में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ बने हुए हैं और वह रिहैब प्रकिया से गुजर रहे है। इस वीडियो को देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आर्चर एक दम फिट नजर आ रहे हैं। और वह जल्द ही क्रिकेट एक्शन में नजर आ सकते हैं।
देखें वायरल वीडियो
Jofra back in the nets and looking rapid 🔥🔥🔥
🎥 IG: jofraarcher pic.twitter.com/bwzuMrrNXd
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) November 22, 2022
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मेंबर ने क्रिकबज को दी जानकारी के अनुसार आर्चर वर्तमान में इंग्लैंड टीम के साथ संयुक्त अरब अमीरात में है और अपने रिहैब को जारी रखे हुए है। वह प्रगति कर रहा है और उम्मीद है कि वह 2023 के शुरुआत में फिर से क्रिकेट में वापसी कर सकता है।
आर्चर इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कोच जाॅन लुईस और अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन के साथ काम कर रहे है। एंडरसन से वह रेड बाॅल क्रिकेट के गुर सीख रहे है। वहीं दूसरी तरफ आर्चर के आईपीएल में वापसी को लेकर मुंबई इंडियंस ने कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन उनकी स्थिति देख यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह जल्द ही एक्शन दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।