भारत दौरे से नाराज हुए Jonny Bairstow, पोस्ट शेयर कर दी बड़ी प्रतिक्रिया

इंग्लिश विकेटकीपर Jonny Bairstow ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी और कुछ यात्री नजर आ रहे हैं।

Advertisement

Jonny Bairstow (Photo Source: Twitter)

वनडे विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से भारत में होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी टीमें भारत पहुंच रही हैं। वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी इस टूर्नामेंट के लिए भारत पहुंची। हालांकि इस बीच इंग्लिश टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने भारत दौरे को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल बेयरस्टो ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए 38 घंटे से अधिक समय तक की भारत यात्रा पर निराशा व्यक्त की है। जॉस बटलर की अगुवाई वाली टीम ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बुधवार को अपनी यात्रा शुरू की। इस दौरान जॉनी बेयरस्टो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिए एक स्टोरी शेयर की, जिसमें भारत दौरे को लेकर उन्होंने जिक्र किया।

बता दें इंग्लिश विकेटकीपर ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी और कुछ यात्री नजर आ रहे हैं। उन्होंने यह पोस्ट शेयर कर और कैप्शन दिया कि, Last Leg Incoming, Been SomeTrip, 38 hours and Counting। साथ ही बेयरस्टो ने हंसने वाला इमोजी भी शेयर किया है।

इंग्लैंड अपने दो अभ्यास मैच भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा

बता दें इंग्लैंड अपने दो अभ्यास मैच क्रमशः 30 सितंबर और 2 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। दोनों मैच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं इस टूर्नामेंट का आगाज वे पहला मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेंगे। दरअसल मैथ्यू मॉट की कोचिंग वाली टीम अभ्यास मैचों में जीत के साथ अपने अभ्यास सत्र को फिनिश करना चाहेगी।

बता दें यह टीम दुनिया की पांचवीं बेस्ट टीम है, जो सिर्फ दक्षिण अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से पीछे है। बता दें इंग्लैंड अपने नौ में से आठ मैच कोलकाता, लखनऊ, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर और में खेलेगा।

ODI विश्व कप के लिए इंग्लैंड टीम इस प्रकार है:

जॉस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स .

Advertisement