जॉनी बेयरस्टो इस साल नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट, 2023 में करेंगे वापसी

जॉनी बेयरस्टो ने इंस्टाग्राम पर अपनी सर्जरी को लेकर एक पोस्ट किया। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए अपनी सर्जरी और क्रिकेट में वापसी के बारे में बताया।

Advertisement

Jonny Bairstow (Photo by Simon Marper – Getty Images)

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने क्रिकेट मैदान पर अपनी वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बता दें, गोल्फ खेलते हुए उनके पैर में चोट लग गई थी। बेयरस्टो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में नहीं खेलेंगे, वो अब क्रिकेट मैदान पर साल 2023 में वापसी करेंगे।

Advertisement
Advertisement

जॉनी बेयरस्टो ने इस साल लाल गेंद फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, उन्होंने 75.6 के औसत से 681 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक भी मौजूद है। सभी को उम्मीद थी की इंग्लिश बल्लेबाज इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे, लेकिन गोल्फ खेलते समय बेयरस्टो के पैर में चोट लग गई और इसी वजह से वो इस बड़े टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

हालांकि इंग्लिश बल्लेबाज की सर्जरी सफल रही और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी सर्जरी को लेकर एक पोस्ट किया। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए अपनी सर्जरी और क्रिकेट में वापसी के बारे में बताया।

ये रहा जॉनी बेयरस्टो का इंस्टाग्राम पोस्ट:

जॉनी बेयरस्टो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट में लिखा कि, ‘सभी को हेलो… मैं ये इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि आपको अपनी चोट के बारे में अपडेट दे सकूं। मेरी टांग में तीन जगह फ्रैक्चर हो गया था और मेरा टखना भी खिसक गया था जिसके लिए ऑपरेशन की जरूरत पड़ी। मैंने इसके लिए काफी काम किया।

हालांकि ऑपरेशन की सकारात्मक बात यह रही कि यह पूरी तरह से सफल रहा और इस सर्जरी को 3 हफ्ते हो चुके हैं और मेरे सारे स्टेपल भी हटा दिए गए हैं। यह अब सूजन की रोकथाम और मेरे टखने को पूरी तरह से सही होने के बारे में है। मुझे रिकवर होने में कुछ और हफ्ते या कुछ महीने लग सकते हैं।’

जॉनी बेयरस्टो ने अपनी वापसी को लेकर कहा कि, ‘अभी अपनी वापसी को लेकर कुछ भी कहना सही नहीं होगा। मेरे दिमाग में सबसे पहली बात यही है कि मैं अपने दोनों पैरों में सही से खड़ा हो सकूं। एक बात तय है कि मैं 2022 में क्रिकेट से बहुत दूर रहने वाला हूं हालांकि मैं 2023 के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’

Advertisement