BBL के बाद अब यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी IPL में मचाएगा धूम- आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी
जॉनी बेयरस्टो की जगह पंजाब किंग्स की टीम में मैथ्यू शॉर्ट को शामिल किया गया है।
अद्यतन - मार्च 26, 2023 1:51 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। लेकिन लीग शुरू होने से पहले ही कई खिलाड़ी चोट के कारण इस लीग का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें पंजाब किंग्स के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो भी आईपीएल 2023 नहीं खेल सकेंगे। दरअसल वह इस समय पैर की चोट से उबर रहे हैं। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैथ्यू शॉर्ट को IPL 2023 में खेलने का मौका मिला है और इसको लेकर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है।
जॉनी बेयरस्टो इस साल आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे- आकाश चोपड़ा
वहीं अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बताया कि, BBL के बाद अब IPL में मैथ्यू शॉर्ट की एंट्री होगी। उन्होंने कहा कि, जॉनी बेयरस्टो अब पंजाब टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह इस साल आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनकी जगह मैथ्यू शॉर्ट को टीम में लिया गया है।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, ये वही खिलाड़ी है जो एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हैं, ओपनिंग करते हैं, ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं और BBL में धमाकेदार पारी भी खेली। हालांकि, जॉनी बिल्कुल शानदार थे। लेकिन चोट लगने के कारण वह वर्ल्ड कप खेलने से चूक गए और अब वह आईपीएल भी नहीं खेलेंगे।
वहीं आकाश चोपड़ा ने मैथ्यू शॉर्ट के फॉर्म को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि, मैथ्यू कीपर नहीं है लेकिन वह एक बल्लेबाज, सलामी बल्लेबाज और ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। हमें पता चल जाएगा कि क्या उनकी ऑफ स्पिन इन परिस्थितियों में काम करेगी, लेकिन वह बहुत अच्छे बल्लेबाज जरूर हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, हालांकि यह भी सच है की कई बार BBL में बहुत अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी यहां आकर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाता है। हमने ऐसे कई खिलाड़ियों को देखा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब आप इस टीम की ताकत देखेंगे तो वह इस टीम के विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। वो लियम लिविंगस्टोन, टॉप पर मैथ्यू शार्ट, निचले क्रम पर सैम करण और कागिसो रबाडा हो सकते हैं। ये चारों अपने आप में मैच विनर हैं।