कुछ इस तरीके से दूसरी पारी में आउट हुए केएल राहुल, जॉनी बेयरस्टो ने एक हाथ से पकड़ा शानदार कैच

दूसरी पारी में 8 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल।

Advertisement

Jonny Bairstow grabbed a one-handed blinder to dismiss India’s KL Rahul. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और भारत के बीच लीड्स के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन जब आज शुरू हुआ तो भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के आखिरी दो विकेट जल्दी से झटके और इंग्लैंड की पारी को 432 रनों पर समेट दिया जिससे मेजबान टीम 354 रनों का बढ़त लेने में कामयाब रही। इसके बाद भारत की दूसरी पारी शुरू हुई तो सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने सकारात्मक शुरुआत करने की कोशिश की।

Advertisement
Advertisement

रोहित और राहुल ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को सही तकनीक से खेलते हुए दिखे और मानो ऐसा लग रहा था कि ये दोनों खिलाड़ी नाबाद होकर लंच करने के लिए जाएंगे। लेकिन लंच से ठीक एक गेंद पहले क्रेग ओवर्टन की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने उनका शानदार कैच पकड़ा और राहुल 8 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। पहली पारी में भी केएल राहुल बिना खाते खोले जेम्स एंडरसन की गेंद पर शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए थे।

ऐसे आउट हुए केएल राहुल

लंच के ठीक एक गेंद पहले क्रेग ओवर्टन ने राहुल को एक लेंथ बॉल डाला और गेंद पड़ने के बाद अंदर की तरफ आ रही थी। केएल राहुल ने इस गेंद को डिफेंस करने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पहली और दूसरी स्लिप के बीच जा रही थी और उसी वक्त दूसरी स्लिप पर मौजूद जॉनी बेयरस्टो ने एक हाथ से इस शानदार कैच को पकड़ा।

यहां देखिए वो वीडियो

तीसरे टेस्ट मैच में बैकफुट पर भारत

*तीसरे दिन के पहले सत्र में इंग्लैंड की टीम 432 रनों पर ऑल आउट हुई।
*लंच तक भारत का स्कोर 34/1
*लंच से ठीक पहले 8 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल।
*फिलहाल क्रीज पर रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा हैं मौजूद।
*पहली पारी में 78 रनों पर सिमट गई थी भारतीय टीम।

Advertisement