वीडियो: पंजाब किंग्स के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने छुए सचिन तेंदुलकर के पैर

इस मैच में मुंबई इंडियंस पंजाब के हाथों मिली करारी हार।

Advertisement

Jonty Rhodes touches sachin tendulkar Feet (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस को शुरुआत अच्छी नहीं रही, उन्होंने अब तक इस सीजन में कुल पांच मुकाबले खेले हैं और सभी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। मुंबई के खेमे में हिटमैन से लेकर सचिन तेंदुलकर महेला जयवर्धने जैसे दिग्गज मौजूद हैं लेकिन फिर भी अभी तक इनकी टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है।

Advertisement
Advertisement

मुंबई इंडियंस ने अपना आखिरी मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था, जहां एक करीबी मुकाबले में उन्हें 12 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान गेंद और बल्ले के बीच शानदार खेल देखने को मिला। लेकिन मैच खत्म होने के बाद मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा अब चारों तरफ हो रही है और उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

जब सचिन तेंदुलकर के पैर छूने के लिए झुक गए रोड्स

दरअसल, पंजाब के फील्डिंग कोच जोन्टी रॉड्स मैच के बाद मुंबई इंडियंस के मेंटर सचिन तेंदुलकर से मिलने पहुंचे और इस दौरान वो उनका पैर छूने लगे। लेकिन तुरंत ही सचिन तेंडुलकर ने नीचे झुककर उनके हाथ पकड़ लिए। हालांकि कुछ देर तक रोड्स उनके पैर छूने की कोशिश करते रहे मगर तेंदुलकर ने ऐसा नहीं होने दिया।

यहां देखिए वो वीडियो

आपको बता दें कि जोन्टी रॉड्स की गिनती विश्व के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में की जाती है। वह अपने समय में दक्षिण अफ्रीका टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक थे और अपने करियर के दौरान कई उम्दा कैच पकड़े हैं और साथ ही में कुछ बेहतरीन रन आउट भी किए हैं। जोन्टी इससे पहले मुंबई इंडियंस के साथ भी थे, ऐसे में दोनों की बॉन्डिंग भी शानदार है।

वही अगर मैच की बात करें तो मुंबई बनाम पंजाब मुकाबले में MI के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन की शानदार साझेदारी के कारण पंजाब ने मुंबई इंडियंस के सामने 198 रनों का विशालकाय लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए मुंबई की टीम 186 रन ही बना सकी और टीम 12 रन से ये मुकाबला हार गई।

Advertisement