IPL 2024: जोस बटलर ने जड़ा RCB के खिलाफ शतक, RR के मुख्य कोच ने अनुभवी बल्लेबाज की जमकर प्रशंसा की

जोस बटलर ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 100* रनों की मैच जिताऊं पारी खेली।

Advertisement

Jos Buttler (Pic Source-X)

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बेहतरीन मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया। राजस्थान टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Advertisement

राजस्थान टीम के तमाम फैंस इस बात से काफी खुश होंगे कि अनुभवी सलामी बल्लेबाज जोस बटलर अब वापस अपने शानदार फॉर्म में आ चुके है। बता दें, जोस बटलर ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 100* रनों की मैच जिताऊं पारी खेली। उन्होंने विरोधी टीम के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।

यही नहीं राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच कुमार संगकारा ने भी इंग्लैंड के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की जमकर प्रशंसा की है। कुमार संगकारा के मुताबिक जोस इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन लिमिटेड ओवर्स के ओपनर बल्लेबाज है।

मैच खत्म होने के बाद कुमार संगकारा ने कहा कि, ‘जोस बटलर इस समय के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सफेद गेंद के ओपनर बल्लेबाज है। हमें बस आराम से बैठकर कुछ आवाजों को इग्नोर करना चाहिए।’

जोस बटलर ने अपनी पारी को लेकर दिया बड़ा बयान

जोस बटलर ने मैच खत्म होने के बाद कहा, ‘आप चाहे जितने भी मैच खेल ले आपको थोड़ी बहुत असहजता जरूर होती है। आपको खुद को यह बात समझानी पड़ती है कि सब ठीक हो जाएगा बस कड़ी मेहनत करते रहे। मुझे पिछले मैच में काफी अच्छा लगा था भले ही मैंने उसमें 13 रन बनाए थे।’

बता दें, जोस बटलर दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने 100वें आईपीएल मैच में शतक जड़ा। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान टीम के खिलाफ 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 183 रन बनाए थे जिसके जवाब में RR ने बेंगलुरु की ओर से मिले लक्ष्य को 19.1 ओवर में हासिल कर लिया।

Advertisement