इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में जॉस बटलर ने नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में जड़ा दूसरा सबसे तेज शतक - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में जॉस बटलर ने नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में जड़ा दूसरा सबसे तेज शतक

जोस बटलर ने मात्र 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

Jos Buttler. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)
Jos Buttler. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

IPL 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जॉस बटलर ने 17 जून को खेले जा रहे इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड मुकाबले में एक और कीर्तिमान अपने नाम शुमार किया है। बता दें, इन दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में बटलर ने मात्र 70 गेंदों में 162 रन की नाबाद पारी खेल ना ही सिर्फ इंग्लैंड की तरफ से दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा बल्कि उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

बटलर ने अपनी इस नाबाद पारी में 14 छक्के और 7 चौके जड़े। उन्होंने नीदरलैंड के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर आक्रामक प्रहार किया। सिर्फ बटलर ने ही नहीं बल्कि फिलिप साल्ट (122 रन) और डेविड मलान (125 रन) ने भी इस मुकाबले में शतकीय पारी खेली। वहीं विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने भी 22 गेंदों में 66 रन की आक्रमक नाबाद पारी खेली। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में 50 ओवरों में रिकॉर्ड तोड़ 498 रन बनाए हैं।

जॉस बटलर ने जड़ा दूसरा सबसे तेज शतक

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम का पहला विकेट जेसन रॉय के रूप में मात्र 1 रन पर गिरा। इसके बाद डेविड मलान और साल्ट के बीच दूसरे विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी हुई। दोनो ने अपनी बेहतरीन पारी में कई अद्भुत शॉट्स खेले और टीम को शुरुआती झटके से उभारा। साल्ट का विकेट मिलने के बाद नीदरलैंड ने सोचा होगा कि अब हम आराम से इंग्लैंड को 320-330 के अंदर रोक सकते हैं लेकिन इसके बाद क्रीज पर उतरे जॉस बटलर।

जॉस बटलर ने आते ही अपना आक्रमक रूप दिखाना शुरू कर दिया। उनके और मलान के बीच तीसरे विकेट के लिए 185 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। इस साझेदारी में दोनो तरफ से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली। बटलर ने मात्र 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। ये वनडे में अभी तक का किसी भी इंग्लैंड बल्लेबाज की ओर से दूसरा सबसे तेज शतक है। बता दें, वनडे में सबसे तेज शतक भी बटलर के ही नाम है। उन्होंने 2015 में 46 गेंदों में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे शतक जड़ा था।

मलान के आउट होने के बाद भी नीदरलैंड की परेशानियां कम नहीं हुई क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन को तो पहली गेंद पर पवेलियन भेज दिया लेकिन उनके बाद क्रीज पर उतरे लियाम लिविंगस्टोन ने भी आते ही नीदरलैंड के गेंदबाजों के ऊपर धावा बोल दिया। उन्होंने 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से मात्र 22 गेंदों में 66 रन की आक्रमक नाबाद पारी खेली और 50 ओवर में टीम को रिकॉर्डतोड़ 498 रन तक पहुंचाया।

नीदरलैंड को रिकॉर्ड तोड़ने के लिए और जीत दर्ज करने के लिए 50 ओवरों में 499 रन बनाने हैं।

सबसे तेज वनडे शतक इंग्लैंड के लिए:

खिलाड़ी गेंद विपक्षी टीम साल
जॉस बटलर 46 पाकिस्तान 2015
जॉस बटलर 47 नीदरलैंड्स 2022
जॉस बटलर 50 पाकिस्तान 2019
मोईन अली 53 वेस्टइंडीज 2017
जॉनी बेयरस्टो 54 स्कॉटलैंड 2018

close whatsapp