IND vs BAN के बीच टेस्ट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी-
जोश हेजलवुड का यही है सपना, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को करारी शिकस्त है देना
ऑस्ट्रेलिया 2014-15 सीरीज के बाद से भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं हरा पाया है।
अद्यतन - अगस्त 18, 2024 3:28 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए काफी इच्छुक हैं। बता दें, ऑस्ट्रेलिया 2014-15 सीरीज के बाद से भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं हरा पाया है। 2020-21 सीजन में ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में काफी अच्छी शुरुआत की थी और पहले टेस्ट को 8 विकेट से अपने नाम किया था।
हालांकि भारतीय टीम ने इस सीरीज में काफी अच्छी वापसी की और इसे 2-1 से अपने नाम किया। उस सीरीज में भारत के ऐसे कई खिलाड़ी थे जो चोटिल हो गए थे। यही नहीं कई अनुभवी खिलाड़ी भी इस सीरीज में भाग नहीं ले पाए थे। हालांकि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इस सीरीज को अपने नाम किया।
ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए जोश हेजलवुड ने कहा कि, ‘कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट सीरीज में भारत को कभी नहीं हराया है। यह सुनकर काफी हैरानी होती है। अपने घर में हम सीरीज को जीत सकते थे। यही नहीं आगामी सीरीज को हम अपने नाम जरुर करना चाहेंगे।
पिछली सीरीज में हमने एडिलेड में उन्हें 36 रन पर ऑलआउट कर दिया था। लोग कह रहे थे की अंतिम टेस्ट में हम इंडिया B टीम के खिलाफ खेल रहे थे लेकिन वो भी कभी-कभी अपनी बेहतरीन टीम से मजबूत होती है। चाहे कोई भी प्रारूप हो उनकी गहराई सच में अविश्वसनीय है।’
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है
बता दें, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया इस समय दूसरे पायदान पर है। जोश हेजलवुड ने कहा कि भले ही पिछले सीजन के फाइनल में चोटिल होने की वजह से वो भाग नहीं ले पाए थे लेकिन आगामी सीजन के फाइनल में अनुभवी खिलाड़ी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
जोश हेजलवुड ने कहा कि, ‘यह हमेशा बैकग्राउंड में चलते रहता है। हम लोग अंक तालिका में काफी ऊपर है और मुझे पूरा भरोसा है हम इस सीजन के फाइनल में भी अपनी जगह जरूर बनाएंगे। मेरे लिए यह बेहद जरूरी है क्योंकि पिछली बार इंग्लैंड में मैं फाइनल मैच नहीं खेल पाया था।’
cricket newscricket news in hindiऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमजोश हेजलवुडताजा क्रिकेट खबरबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो