ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी चिंता, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए जोश हेजलवुड

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले जोश हेजलवुड की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसकी वजह से वह यह मैच नहीं खेल पाए थे।

Advertisement

Josh Hazlewood. (Photo Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी। बता दें, ऑस्ट्रेलिया टीम ने यह सीरीज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के बिना जीती। सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। अब उन्हें 17 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Advertisement
Advertisement

हालांकि पहले टेस्ट मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल होने की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बता दें, यह मुकाबला गाबा में खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले जोश हेजलवुड की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसकी वजह से वह यह मैच नहीं खेल पाए थे। तमाम लोगों को लगा कि जोश हेजलवुड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे लेकिन अब यह चोट काफी गंभीर लग रही है। इसी के साथ टीम को कप्तान पैट कमिंस की भी चोट की चिंता सता रही है।

ऑस्ट्रेलिया के चीफ चयनकर्ता जॉर्ज बेली को उम्मीद थी कि जोश हेजलवुड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इस बात का खुलासा किया कि तेज गेंदबाज को अभी भी ठीक होने में और समय लगेगा और इसी वजह से मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया है कि माइकल नीसर और लांस मॉरिस को गाबा टेस्ट के लिए दल में बनाए रखना चाहिए।

हमारे पास काफी बेहतरीन और अनुभवी तेज गेंदबाज हैं: जॉर्ज बेली

जॉर्ज बेली ने आधिकारिक बयान में कहा कि, ‘पैट कमिंस पहले से काफी बेहतर हो गए हैं और काफी खुले मन से गेंदबाजी कर रहे हैं। जोश हेजलवुड को ठीक होने में अभी भी काफी समय लगेगा और इसी वजह से हमने माइकल नीसर और लांस मॉरिस को गाबा टेस्ट के लिए टीम में जगह दी है।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘माइकल ने एडिलेड में बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी और स्कॉट ने भी। हम उनके प्रदर्शन से काफी खुश हुए। लांस काफी शानदार गेंदबाज है और अब हमारी टीम काफी मजबूत हो गई है। हमारे पास काफी शानदार गेंदबाज हैं और हम अपने गेंदबाजों को ज्यादा से ज्यादा मौका दे रहे हैं।’

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए यह रही ऑस्ट्रेलिया टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, माइकल नीसर, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर

Advertisement