वनडे सीरीज में भारतीय टीम करेगी बाउंस बैक: जेपी डुमिनी - क्रिकट्रैकर हिंदी

वनडे सीरीज में भारतीय टीम करेगी बाउंस बैक: जेपी डुमिनी

Jean-Paul Duminy
Jean-Paul Duminy of South Africa warms up before the one-day match (Photo by Philip Brown/Getty Images)

भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 1 फरवरी से होने वाला है। ऐसे में मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जेपी डुमिनी ने उम्मीद जताई है कि जोहानिसबर्ग टेस्ट में जीत के बाद आत्मविश्वास से भरपूर भारतीय टीम 6 मैचों की वनडे सीरीज में कड़ा मुकाबला करके यहां अपने रेकॉर्ड को सुधारना चाहेगी।

इन दोनों टीमों के बीच पहला वनडे किंग्समीड ओवल मैदान पर खेला जाएगा।  डुमिनी ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘भारत वनडे में बेजोड़ टीम है और उसके खिलाड़ी इस फॉर्मेट में दुनिया में किसी भी परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। आप उनसे किसी भी समय कमतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकते।’

डुमिनी ने कहा कि टीम इंडिया में कई नए चेहरे हैं। उन्होंने, उनकी टीम में कुछ नए चेहरे हैं और युवा खिलाड़ी भी हैं लेकिन उनके पास कौशल की कमी नहीं है। डुमिनी ने कहा, ‘आईपीएल में उन्हें खुद को परखने का मौका मिला है और वे सीरीज में प्रतिस्पर्धी होंगे। भले ही हमने पहले दो टेस्ट मैच जीत लिए थे लेकिन भारत प्रतिस्पर्धा में बना रहा और एक चोटी की टीम में आप यही देखना चाहते हो।’

टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों को गेंदबाजों की अनुकूल पिचों पर संघर्ष करना पड़ा लेकिन डुमिनी ने कहा कि वनडे में बल्लेबाजों के अनुकूल पिच होगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होंगी। मैच संभवत: बड़े स्कोर वाले होंगे। वनडे क्रिकेट में बल्ले और गेंद से अच्छी साझेदारियां काफी महत्व रखती हैं। जो भी टीम इसमें सफल रहती है। उसकी जीत की संभावना बढ़ जाएगी। ‘

वहीं भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी मुकाबले से पहले अपनी मंशा जाहिर कर दी है कि वो वनडे मैच में एक अलग अवतार में नजर आने वाले वाले है। रोहित शर्मा ने कहा कि अब उनका पूरा फोकस इस सीरीज पर है। उनका मानना है कि लिमिटेड ओवर्स के मैचों में दो कदम आगे की सोच रखनी होती है।  बहुत से क्रिकेटर्स ऐसे हैं जो टेस्ट और वनडे को लेकर एक जैसा सोचते हैं, लेकिन मेरे लिए दोनों अलग हैं और आपको अपने दिमाग में इस बात को लेकर चलना होता है।

close whatsapp