जुलाई 18- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें क्रिकेट जगत से 

Advertisement

Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. एशिया कप में एक्शन में नजर आ सकते हैं जसप्रीत बुमराह

भारतीय क्रिकेट टीम को आगामी आयरलैंड दौरे और एशिया कप 2023 से पहले बहुत बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। बता दें कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आयरलैंड दौरा और एशिया कप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हाल में ही उन्होंने एनसीए में गेंदबाजी की प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement

2. वर्ल्ड कप के लिए टीम फाइनल करने के लिए वेस्टइंडीज जाएंगे अजीत अगरकर

भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम फाइनल करने के लिए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और चेयरमैन सेलेक्टर अजीत अगरकर वेस्टइंडीज पहुंचने वाले हैं। बता दें कि अगरकर एक 20 खिलाड़ियों के कोर समूह को वर्ल्ड कप के लिए फाइनल करना चाहते हैं। तो वहीं इस बारे में चर्चा करने के लिए वह द्रविड़ व रोहित से मिलने वेस्टइंडीज जाने वाले हैं।

3. सुनील गावस्कर ने लगातार हार के लिए कप्तान रोहित शर्मा पर साधा निशाना

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि 4-0 से हारने के बाद भी कप्तान को टीम में अपनी जगह गंवाने का डर नहीं है। 2011 से ऐसा हो रहा है। ऐसे भी रिजल्ट आए हैं, जहां हमें सीरीज में दो बार 0-4 से हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन कप्तान नहीं बदला।

4. एशेज सीरीज के बीच डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया खास पोस्ट

एशेज सीरीज के चौथे मैच के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर ने एक खास पोस्ट शेयर की है। बता दें कि इस पोस्ट के माध्यम से वह अपने भीतर आत्मविश्वास जगाना चाहते हैं। वाॅर्नर ने एक कोट को शेयर किया है, जिसमें लिखा है ‘When my circle got smaller, my vision got clearer. There’s strength in loyalty, not numbers.

5. साल 2013 से भारत के ICC ट्रॉफी सूखे को लेकर हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान

साल 2013 चैंपियंस ट्राॅफी को भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में अपने नाम किया था। हालांकि, तब से लेकर अब तक कोई भी ट्राॅफी भारतीय टीम जीतने में असफल साबित रही है। ऐसे में पूर्व वर्ल्ड कप विजेता स्पिनर हरभजन सिंह ने इस पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अपनी बात रखी है। हरभजन ने कहा टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट्स में इसलिए असफल हो रही है क्योंकि वे एक टीम के रूप में नहीं खेलती है।

6. नासिर हुसैन ने बताया एशेज 2023 में इंग्लैंड से कहां हो रही गलती

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज टेस्ट सीरीज के अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं और मेहमान टीम ने पैट कमिंस की अगुवाई में सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। लेकिन अब चौथे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि इंग्लैंड कहां गलती कर रही है। हुसैन ने कहा है कि इंग्लैंड टीम को एशेज सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में अपने कैचिंग और फील्डिंग पर काम करना होगा।

7. टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शाॅ का छलका दर्द!

भारतीय क्रिकेट टीम से इन दिनों बाहर चल रहे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ टीम में अपनी जगह बनाने को लेकर काफी संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं क्रिकबज के साथ एक इंटरव्यू में पृथ्वी शाॅ ने कहा कि जब वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का चयन हुआ था, तो उन्हें बड़ा दुख हुआ था। इसके अलावा वह अभी भी नहीं समझ पाए हैं कि उन्हें टीम से क्यों निकाला गया था।

8. पीसीबी ICC के नए वित्त मॉडल पर हुआ सहमत, राजस्व में दोगुनी वृद्धि की उम्मीद

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) आईसीसी के प्रस्तावित वित्त मॉडल पर सहमत हो गया है। तो वहीं इसके बाद पीसीबी को वर्तमान कमाई से दोगुना से अधिक राशि प्राप्त हो सकती है। बता दें कि आईसीसी द्वारा नए वित्त माॅडल को डरबन में 10 से लेकर 13 जुलाई तक हुई मीटिंग में पेश किया गया था, जिसे बाद में सर्वसम्मति से सभी हितधारकों ने स्वीकार कर लिया था।

9. आईसीसी वर्ल्ड कप ट्राॅफी ग्लोबल टूर के तहत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की इन विशेष जगह पहुंची

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्राॅफी ग्लोबल टूर के तहत न्यूजीलैंड के ऑकलैंड पहुंच गई है, तो वहीं इसके बाद ट्राॅफी ऑस्ट्रेलिया ने लिए रवाना होगी। बता दें कि भारत के बाद ग्लोबल टूर के तहत ट्राॅफी न्यूजीलैंड पहुंची है। न्यूजीलैंड में यह ऑकलैंड के ईडन पार्क और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में प्रदर्शित की जाएगी।

10. मार्क वॉ ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को किया सपोर्ट

एशेज टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान मार्क वाॅ ने डेविड वाॅर्नर को सपोर्ट करते हुए बड़ा बयान दिया है। वाॅ का कहना है कि वाॅर्नर ने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बहुत कुछ किया है और वह आने वाले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले हैं।

Advertisement