जून 17- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें 

Advertisement

Shaheen Afridi and Shubman Gill (Image Credit- Twitter)

1. WTC 2023-25 में भारत-पाकिस्तान मैच नहीं देख ICC पर भड़के आकाश चोपड़ा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के आगामी दो साल के सीजन के लिए आईसीसी ने हाल में ही पूरे सीजन के दौरान होने वाले मैचों की जानकारी दी हैं। लेकिन इन मैचों में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच कोई सीरीज नहीं हैं। इसी बात को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बिना ICC टूर्नामेंट की कल्पना नहीं कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

2. श्रीलंका दौरे के साथ टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं शाहीन अफरीदी

इंजरी की वजह से काफी समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से तेज शाहीन अफरीदी टीम बाहर चल रहे हैं। लेकिन अब वह रिकवर होकर मैदान पर क्रिकेट खेलने को लेकर काफी उत्सुक हैं। बता दें कि पाकिस्तान के श्रीलंका के खिलाफ दौरे के लिए शाहीन अफरीदी को टीम में शामिल किया गया है।

3. BAN vs AFG एकमात्र Test: अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने रचा इतिहास, दर्ज की 546 रनों से बड़ी जीत

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 14 जून से खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में रनों के हिसाब से बांग्लादेश 546 रनों की बड़ी जीत हासिल की है। तो वहीं इस मैच में नजमुल हसन शान्तो को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

4. जॉनी बेयरस्टो ने दी बेन स्टोक्स की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन, इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने पारी को 393 रनों पर घोषित कर दी है। तो वहीं इंग्लैंड की पहली पारी में 78 रनों की शानदार पारी खेलने वाले जाॅनी बेयरस्टो ने कहा है कि टीम मैनेजमेंट व स्टोक्स के इस फैसले से उन्हें बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई।

5. शुभमन गिल ने PSG के घरेलू स्टेडियम पार्क डी प्रिंसेस का दौरा किया

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज और उभरते हुए स्टार शुभमन गिल ने पेरिस में अपनी पसंदीदा फुटबॉल टीम के घरेलू मैदानों में से एक पीएसजी का दौरा किया है।

6. रविचंद्रन अश्विन सिर्फ मैदान के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी चैंपियन है: वेंकटेश प्रसाद

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अश्विन मैदान के अंदर और बाहर एक चैंपियन खिलाड़ी हैं।

7. टी-20 ब्लास्ट में ब्रैड करी ने पकड़ा ऐतिहासिक कैच

इस समय इंग्लैंड में टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट खेला जा रहा है। 16 जून को खेले गए टी-20 ब्लास्ट 2023 के मुकाबले में ससेक्स ने हैम्पशायर हॉक्स को 6 रनों से करारी शिकस्त दी। बता दें कि मैच में ससेक्स की ओर से ब्रैड करी ने एक ऐसा अविश्वसनीय कैच पकड़ा जिसकी प्रशंसा सोशल मीडिया पर काफी हो रही है। इसके अलावा तमाम लोग इस कैच की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

8. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लंदन के कृष्णा दास कीर्तन शो नजर आए

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को लंदन के कृष्णा दास कीर्तन शो में देखा गया है। बता दें कि कोहली और अनुष्का की कीर्तन में दिखने की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

9. ऑस्ट्रेलिया टीम की खराब रणनीति पर एलिस्टर कुक ने दिया प्रतिक्रिया

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने एक बार फिर अपने बैजबाॅल वाले आक्रामक क्रिकेट का खेल दिखाया है। तो वहीं इसको लेकर इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने कहा कि, मैंने कभी भी ऑस्ट्रेलिया की टीम के चार खिलाड़ी को बॉउंड्री पर नहीं देखा।

Advertisement