जून 3- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Advertisement

Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. WTC फाइनल से पहले केएस भरत को लेकर पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया ने दिया बड़ा बयान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से पहले नयन मोंगिया ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा- मैं भरत को टीम में इंग्लैंड में एक स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के तौर पर खिलाता, क्योंकि उसने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है। एक खराब मैच उन्हें बेकार विकेटकीपर नहीं बनाता है।

Advertisement
Advertisement

2. शान मसूद ने डर्बीशायर के खिलाफ मैच से पहले दिया बड़ा बयान

विटालिटी ब्लास्ट में याॅर्कशायर के कप्तान शान मसूद ने कहा- यह ऐसा मैच नहीं है जिसके बारे में मैं बहुत भावुक होना नहीं चाहता हूं। मैच के बाद सभी को देखना अच्छा होगा और खेल के बाद और पहले बात करना शानदार होगा। लेकिन मुझे लगता है कि जब मैच का समय हो, तो मैं एक प्रोफेशनल बनने जा रहा हूं। साथ ही मुझे उम्मीद है कि साथी खिलाड़ी अच्छा रिजल्ट निकाल सकते हैं।

3. CPL 2023: ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लूसिया किंग्स ने की अपने रिटेंशन की घोषणा

कैरिबियाई प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से पहले ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लूसिया किंग्स ने की अपने रिटेंशन की घोषणा कर दी है। बता दें कि सेंट लूसिया किंग्स (SLK) ने जॉनसन चार्ल्स, अल्जारी जोसेफ, रोस्टन चेज, रोशोन प्राइमस, जेवर रॉयल, मैथ्यू फोर्ड, मैकेनी क्लार्क को रिटेन किया है।

4. जिम्बाब्वे ने 2023 आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए किया टीम का ऐलान

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में जगह बनाने के लिए, होने वाले क्वालिफायर मैचों के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस टीम की कमान क्रेग एर्विन को सौंपी गई है।

5. मार्नस लाबुशेन ने एशेज सीरीज शुरू होने से पहले दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने एशेज सीरीज शुरू होने से पहले बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हमारा काम सिर्फ मैदान पर परफॉर्म करने का है और बाहरी परिस्थितियां मायने नहीं रखती है।

6. जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, तेंदुलकर-द्रविड़ जैसे प्लेयर्स को भी छोड़ा पीछे

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विश्व के फैब फोर में शुमार जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में नया रिकाॅर्ड बना दिया है। बता दें कि वह अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।

7. WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने रवींद्र जडेजा की तारीफ करते हुए दिया बड़ा बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मैच से पहले उस्मान ख्वाजा ने रवींद्र जडेजा को लेकर कहा है कि वह एक जादूगर है।

8. WTC 2023 Final से पहले एफए कप फाइनल की शोभा बढ़ाएंगे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की फेमस कपल जोड़ी को प्रतिष्ठित मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब ने अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ 142वें एफए कप फाइनल में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया है।

9. पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने भारतीय पहलवानों का साथ देते हुए दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और विश्व कप विजेता खिलाड़ी कीर्ति आजाद ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन करते हुए बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पहलवानों ने मेडल देश के लिए जीते हैं ना कि प्रधानमंत्री के लिए।

Advertisement