BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने संजू सैमसन के भारतीय टीम में भविष्य को लेकर कह दी बड़ी बात

सैमसन को आगामी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में शामिल किया जाएगा: संजू सैमसन

Advertisement

sourav ganguly about sanju samson (pic source-twitter)

संजू सैमसन के टी-20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद कई फैंस और एक्सपर्ट विकेटकीपर-बल्लेबाज के भविष्य के बारे में बातचीत कर रहे हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान अभी भी भारतीय टीम की योजनाओं का हिस्सा हैं। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टि की है कि सैमसन को आगामी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में शामिल किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

भारत और दक्षिण अफ्रीका के पहले टी-20 मुकाबले से पहले सौरव गांगुली ने कहा कि, ‘संजू काफी अच्छा खेल रहे हैं। वो इंडिया के लिए खेले लेकिन वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए। वो अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा होंगे। उन्होंने IPL में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वो अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के कप्तान भी हैं।

पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दी मात

पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से मात दी। केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के नाबाद अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम ने 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 106 रन बनाया। वहीं केएल राहुल के 51* रन और सूर्यकुमार यादव के 50* रन की बदौलत भारतीय टीम ने 17 ओवर के भीतर इस मुकाबले को अपने नाम किया।

मुकाबले के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘विकेट काफी मुश्किल था, आप इस तरह से विकेट पर खेलकर ही काफी कुछ सीखते हैं। आपको पता चलता है कि टीम कठिन परिस्थितियों में कितना अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। यह काफी शानदार मैच था।

दोनों ही टीमें काफी अच्छी है और जो ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेगा वही इस सीरीज को अपने नाम करेगा। हम लोगों ने शुरुआत अच्छी की और उनके पांच विकेट जल्द झटक लिए। हमें मालूम था कि इतना आसान नहीं होगा लेकिन सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई।’ दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा।

Advertisement