जस्टिन लैंगर जल्द करेंगे क्रिकेट के मैदान में वापसी! पढ़िए पूरी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

जस्टिन लैंगर जल्द करेंगे क्रिकेट के मैदान में वापसी! पढ़िए पूरी खबर

क्या जस्टिन लैंगर का कोचिंग से मन भर गया है?

Australia coach Justin Langer. (Photo by Albert Perez - CA/Cricket Australia via Getty Images)
Australia coach Justin Langer. (Photo by Albert Perez – CA/Cricket Australia via Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच जस्टिन लैंगर कथित तौर पर चैनल सेवन के कमेंट्री पैनल में शामिल हो गए हैं, और उनकी इस भूमिका की शुरुआत इस साल नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के साथ हो सकती है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और जस्टिन लैंगर के अच्छे मित्र रिकी पोंटिंग ने पूर्व कोच से बिग बैश लीग (BBL) की टीम होबार्ट हरिकेंस के कोच के रूप में जुड़ने का अनुरोध किया था, लेकिन पूर्व बल्लेबाज ने यह भूमिका ठुकरा दी और चैनल सेवन से जुड़ना उचित समझा। आपको बता दें, रिकी पोंटिंग होबार्ट हरिकेंस के मुख्य सलाहकार हैं।

जस्टिन लैंगर बतौर कमेंटेटर कर रहे हैं क्रिकेट के मैदान में वापसी

जस्टिन लैंगर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट बचपन से ही उनके दिल के करीब रहा है, और पहले टेस्ट टीम को कोचिंग देना और अब कमेंट्री पैनल का हिस्सा बनना, उनके लिए बेहद शानदार है। वह चैनल सेवन के कमेंट्री पैनल के ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित है। आपको बता दें, चैनल सेवन केवल ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध है, और कमेंट्री देश के भीतर ही प्रसारित की जाती है।

ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट Cricket.com.au के हवाले से जस्टिन लैंगर ने कहा: “जब मैं छोटा बच्चा था तब से टेस्ट क्रिकेट मेरे जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा रहा है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलने और फिर राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने का मौका मिला। अब मुझे टेस्ट क्रिकेट में कमेंट्री करने का भी मौका दिया गया है, मैं दिग्गजों के साथ चैनल सेवन के लिए कमेंट्री करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”

आपको बता दें, जस्टिन लैंगर ने मई 2018 से फरवरी 2022 तक ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच के रूप में काम किया, लेकिन जब उन्हें उनके कॉन्ट्रैक्ट में केवल छह महीने के विस्तार की पेशकश की गई, तो उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दें दिया। जिसका मुख्य कारण खिलाड़ियों को उनकी कोचिंग पसंद नहीं आना था, जबकि उनके कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया ने दो बार एशेज जीता और साथ ही अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता था।

close whatsapp