जस्टिन लैंगर ने किया बड़ा खुलासा, बताया ऑस्ट्रेलिया ने 2019 के हेडिंग्ले में मिली हार का सामना कैसे किया

इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 135 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली थी। उनकी इस पारी की वजह से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट से मात दी।

Advertisement

Head Coach of Australia, Justin Langer. (Photo by Mark Evans/Getty Images)

पिछले काफी सालों में एशेज सीरीज में कई बेहतरीन मुकाबले देखे गए है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने इस बेहतरीन सीरीज में दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। ऐसा ही एक मैच 2019 में हेडिंग्ले में खेला गया था जिसमें इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने अविश्वसनीय बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड को इस मैच में 359 रनों का टारगेट मिला था। यह उस एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट था। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 135 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली थी। उनकी इस पारी की वजह से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट से मात दी। बता दें, किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि इंग्लैंड उस मैच को आसानी से अपने नाम कर लेगा लेकिन उन्होंने ऐसा कर दिखाया।

ऑस्ट्रेलिया के उस समय के कोच जस्टिन लैंगर ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि जब कंगारू टीम को हेडिंग्ले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था उसके बाद उन्हें अपने आत्मविश्वास को वापस पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी।

जस्टिन लैंगर ने द टेलीग्राफ के अपने कॉलम में लिखा कि, ‘ बेन स्टोक्स की अविश्वसनीय पारी के बाद मुझे आज भी याद है कि हम लोग कई रातों तक सो नहीं पाए थे। एक कोच होने के नाते मुझे भी काफी दुख महसूस हुआ था। मुकाबला हारने के बाद अगली सुबह हम सब होटल के बोर्डरूम में बैठे हुए थे और बेन स्टोक्स और जैक लीच की उस पारी की वीडियो को देख रहे थे।’

यह मेरे करियर का सबसे अच्छा कोचिंग हफ्ता था: जस्टिन लैंगर

जस्टिन लैंगर ने आगे लिखा कि, ‘ मुझे पता है कि जीतना एक आदत है। हेडिंग्ले में खेला गए मैच के बाद ओल्ड ट्रैफर्ड में 2019 में एशेज को हमने रिटेन किया था और वो पूरा हफ्ता मेरे कोचिंग का सबसे शानदार समय था।

चौथे टेस्ट के दौरान हमने कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए। मुकाबला जीतने के बाद हम सब काफी खुश थे। हालांकि बेन स्टोक्स की वो पारी सच में काफी अच्छी थी।’

Advertisement