IPL 2024: RR के खिलाफ मैच से पहले PBKS को लगा तगड़ा झटका, कगिसो रबाडा ने छोड़ा टीम का साथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: RR के खिलाफ मैच से पहले PBKS को लगा तगड़ा झटका, कगिसो रबाडा ने छोड़ा टीम का साथ

कगिसो रबाडा स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को छोड़कर अपने देश दक्षिण अफ्रीका वापस लौट चुके हैं।

Kagiso Rabada. (Photo Source: IPL/BCCI)
Kagiso Rabada. (Photo Source: IPL/BCCI)

आज यानी 15 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि इस मैच से पहले पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है। पंजाब के बेहतरीन तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को छोड़कर अपने देश दक्षिण अफ्रीका वापस लौट चुके हैं।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस बात की घोषणा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर की। उन्होंने बताया कि कगिसो रबाडा अपने घर वापस लौट चुके हैं और उन्हें एक स्पेशलिस्ट डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। यही नहीं राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की मेडिकल टीम भी उन पर कड़ी निगरानी रख रही है। कगिसो रबाडा के पैर में काफी परेशानी हो रही है और उन्हें दर्द भी हो रहा है।

बता दें, 2 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भी शुरुआत हो रही है और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इस बात की पुष्टि की है कि इस शानदार टूर्नामेंट से पहले अनुभवी तेज गेंदबाज फिट हो जाएंगे। CSA ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया, ‘चोटिल होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा वापस अपने घर लौट चुके हैं। वो अब आईपीएल 2024 में भाग नहीं लेंगे। उन्हें विशेषज्ञ देख रहे हैं और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल टीम भी उन पर निगरानी रखी हुई है।

पूरी उम्मीद है कि आगामी आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों से उनपर कोई भी दिक्कत नहीं आएगी जो वेस्टइंडीज और USA में खेला जाना है।’

यह रहा CSA का ट्वीट:

पंजाब किंग्स की बात की जाए तो टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम थी। उनका प्रदर्शन इस सीजन में काफी निराशाजनक रहा है। टीम ने अभी तक 12 मैच खेले हैं जिसमें से चार में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि आठ में पंजाब को हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स के आठ अंक हैं और टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में अंतिम पायदान पर है।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद टीम इस सीजन का अपना आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 19 मई को खेलेगी। भले ही पंजाब इस सीजन के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है लेकिन वो सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद पर पानी फेर सकता है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?