टीम इंडिया से डरे कगिसो रबाडा, वनडे सीरीज छोड़ भागे अपने घर! - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया से डरे कगिसो रबाडा, वनडे सीरीज छोड़ भागे अपने घर!

बोर्ड ने वनडे सीरीज से एक दिन पहले कगिसो रबाडा को किया रिलीज।

Kagiso Rabada
Kagiso Rabada. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज से वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है, लेकिन उससे पहले मेजबान टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा इस सीरीज से हट गए हैं। तीन मैचों की होने वाली इस सीरीज में रबाडा का रोल काफी ज्यादा अहम था, वहीं अब उनके हटने से टीम को बड़ा झटका लगा है। दूसरी ओर दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच भारत के समय के अनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा।

कगिसो रबाडा ने वनडे सीरीज से बाहर होने के लिए बहाना मारा क्या?

मेजबान टीम टेस्ट सीरीज अपने नाम कर चुकी है, वहीं घरेलू मैदानों का फायदा उठाते हुए अफ्रीका टीम वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमाने की पूरी कोशिश करेगी। लेकिन टीम इंडिया के मजबूत लाइनअप के आगे अफ्रीका टीम के लिए ये काम आसान नहीं होगा, साथ ही रबाडा के जाने पर का भी टीम को काफी नुकसान होगा। वहीं ये वनडे मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा, जहां विराट साल 2016 के बाद एक फिर से खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतरेंगे।

*बोर्ड ने वनडे सीरीज से एक दिन पहले कगिसो रबाडा को किया रिलीज।
*भारी वर्कलोड के चलते कगिसो रबाडा अब नहीं होंगे वनडे सीरीज का हिस्सा।
*काफी समय से कगिसो रबाडा लगातार खेल रहे हैं क्रिकेट।
*पहले IPL फिर टी-20 वर्ल्ड कप और अब टेस्ट सीरीज का थे हिस्सा।

क्विंटन डी कॉक की हो रही है वापसी

हाल ही में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद वो वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी करने जा रहे हैं। वहीं डी कॉक की वापसी से टीम के वनडे कप्तान तेम्बा बवुमा काफी खुश नजर आ रहे हैं, साथ ही इसे लेकर उन्होंने एक बयान भी साझा किया है। जहां तेम्बा बवुमा ने कहा कि- मैं डी कॉक की वापसी से खुश हूं, टेस्ट में हमें उनकी कमी खली थी लेकिन लंबे फॉर्मेट को छोड़ने का उनका खुद का फैसला था और उनके फैसले का हम सम्मान करते हैं।

close whatsapp