IPL 2024 में और भी खतरनाक साबित होंगे जसप्रीत बुमराह, ये यॉर्कर गेंद देख उड़ जाएंगे आपके होश

MI ने बुमराह के 'यॉर्कर' अभ्यास का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह साथी खिलाड़ी की गिल्लियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं

Advertisement

Jasprit Bumrah (Image Credit- Instagram)

आईपीएल 2024 का आगाज हो चुका है और उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया। वहीं मुंबई इंडियंस (MI) 24 मार्च को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इससे पहले टीम के सभी खिलाड़ी मैदान में जमकर पसीन बहा रहे हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी अपने ‘कारगार’ गेंद यॉर्कर की जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

फ्रेंचाइजी ने बुमराह के ‘यॉर्कर’ अभ्यास का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह साथी खिलाड़ी की गिल्लियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ MI ने कैप्शन लिखा है, ‘कैसे ही खेलेगा कोई ऐसे यॉर्कर को?’ देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दरअसल, वीडियो में बल्लेबाजी कोच कायरन पोलार्ड मौजूद हैं और उनकी उपस्थिति में बल्लेबाज यॉर्कर गेंद खेलने का अभ्यास कर रहा है। उनके सामने जसप्रीत बुमराह है, जिनकी गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक यॉर्कर फेंकने वालों में होती है। वायरल वीडियो में टीम का साथी बल्लेबाज बुमराह की यॉर्कर गेंद को खेलने में पूरी तरह नाकाम रहता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

हार्दिक पांड्या करेंगे मुंबई इंडियंस की कप्तानी

मुंबई इंडियंस की बात करें तो इस सीजन हार्दिक पांड्या टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। जबकि रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज खेलेंगे। 2024 मिनी ऑक्शन के ठीक बाद MI ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया और बाद में कप्तान नियुक्त किया। हालांकि, MI के इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई और फैन्स ने भी जमकर बवाल काटा।

हाल ही में प्रैक्टिस सेशन में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या साथ में नजर आए। जहां हार्दिक, रोहित के पास गए और उन्हें गले लगाया। इससे पहले हार्दिक प्री सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह चुके हैं कि उन्हें रोहित शर्मा का पूरा समर्थन मिलेगा।

 

Advertisement