जितनी इज्जत भारत को मिल रही है उतनी पाकिस्तान को भी मिलनी चाहिए: एशिया कप 2023 को लेकर अब कामरान अकमल ने रखा अपना पक्ष

कामरान अकमल ने यूट्यूबर नादिर अली के पॉडकास्ट में कहा कि, 'पाकिस्तान को एशिया कप में जरूर खेलना चाहिए भले ही वो UAE में हो।'

Advertisement

Kamran Akmal. (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2023 को लेकर पिछले काफी समय से बयानबाजी हो रही है। बता दें, एशिया कप 2023 पाकिस्तान में खेला जाना है और इसी वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने पिछले साल यह बयान दिया था कि अगर यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होता है तो भारतीय टीम इसमें भाग लेने के लिए वहां नहीं जाएगी। अब इसी को लेकर पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने BCCI को जमकर फटकार लगाई है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, एशिया कप 2023 पाकिस्तान में खेला जाएगा या कहीं और अब इसको लेकर मार्च महीने में एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) एक मीटिंग करेगा। बता दें, PCB के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने यह बयान दिया था कि अगर भारत एशिया कप 2023 को खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो पाकिस्तान भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को खेलने के लिए भारत नहीं जाएगा। यही चीज PCB के इस समय के अध्यक्ष नजम सेठी ने भी कही है।

पाकिस्तान को एशिया कप जरूर खेलना चाहिए भले ही वो UAE में हो: कामरान अकमल

कामरान अकमल ने यूट्यूबर नादिर अली के पॉडकास्ट में कहा कि, ‘पाकिस्तान को एशिया कप में जरूर खेलना चाहिए भले ही वो UAE में हो। लेकिन अगर भारत को पाकिस्तान नहीं आना है तो हमें भी उनके खिलाफ वर्ल्ड कप नहीं खेलना चाहिए। हमें वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाना चाहिए।

भले ही फैसला ICC और PCB के हाथों में है लेकिन हमारी भी कोई इज्जत है और हम लोग भी वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं। दिक्कत दो बोर्ड के बीच की नहीं है बल्कि दो सरकारों की है।’

कामरान अकमल के मुताबिक खेल और राजनीति को आपस में नहीं जोड़ना चाहिए। उनके मुताबिक पाकिस्तान को भी उतनी ही इज्जत मिलनी चाहिए जितनी भारत को क्योंकि दोनों ही वर्ल्ड चैंपियन है और दोनों ने अभी तक इस खेल में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि मार्च महीने में अब इस शानदार टूर्नामेंट को लेकर फैसला लिया जाएगा।

Advertisement